herzindagi
bigg boss  nominations

Bigg Boss 17 Day 9 Written Updates: Bigg Boss ने पलटा पूरा गेम, Nomination में विक्की जैन लेकर आए बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 17 के पहले वीकेंड के वार के बाद घर में काफी कुछ बदल चुका है। बिग बॉस ने भी ऐसी चाल चली कि घर के सारे सदस्य हक्के-बक्के रह गए। वहीं, विकी जैन मास्टमाइंड बनते हिए दिखे।
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 12:11 IST

Bigg Boss 17 में दिल, दिमाग और दम की थीम अब कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। वीकेंड का वार में कई सदस्यों को उनके रवैये के लिए डांट पड़ी है और यही वजह है कि घर में सदस्यों के तेवर अब बदले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस ने घर के सदस्यों के कमरे भी बदल दिए है और ऐसे में गेम अब काफी इंटरेस्टिंग होता हुआ दिख रहा है। नॉमिनेशन को लेकर भी एपिसोड भी काफी कुछ घमासान हुआ है और नॉमिनेशन के बाद घर के सदस्यों की इक्वेशन भी बदली हुई दिख रही है। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से बिग बॉस ने पूरा गेम ही पलट दिया है। जानते हैं  Day 9 की पूरी अपडेट्स।

बिग बॉस ने बदले सबके मकान नंबर

बिग बॉस ने मंगलवार की रात घर में सभी के मकान नं बदल दिए हैं। जी हां, घर में इस बार तीन मकान दिल, दिमाग और दम हैं और इन मकानों में घरवाले रह रहे हैं। बिग बॉस ने कल के एपिसोड में अनाउंस किया कि अब लोग मकान नं में उनके हिसाब से रहेंगे और ऐसा कहकर बिग बॉस ने हाउसिंग अरेजमेंट को बदल दिया। मकान नंबर 1 में अंकिता, विक्की, ऐश्वर्या और नील को भेजा गया। वहीं, मकान नं 2 में मन्नारा, मुनव्वर और खानजादी रहेंगे। ईशा के कमरे में रह रहे अभिषेक और मन्नारा का रूम चेंज कर दिया गया और मकान नंबर 3 में रिंकू, नावेद और जिग्ना रहेंगे।

घर में हुए नॉमिनेशन्स

 

घर के सदस्यों के कमरे बदलने के बाद बिग बॉस नॉमिनेशन्स में भी ट्विस्ट लेकर आए। बिग बॉस ने 'दम' मकान में रहने वाले सदस्यों को नॉमिनेशन्स देखने की एक खास पॉवर दी। 'दिमाग' मकान में रहने वाले सदस्यों ने 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया, जिसे सीक्रेटली दम के कंटेस्टे्टस ने देखा। इसके बाद 'दिल' मकान के सदस्यों ने 8 में 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को चूज किया और इस तरह नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।

विक्की जैन बने मास्टरमाइंड

बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही विक्की जैन घर में अपनी एक्स्ट्रा बुध्दि चलाते हुए दिख रहे हैं। जिसे लेकर कई बार बिग बॉस ने भी उन्हें सुनाया है। नॉमिनेशन्स के दौरान एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। विक्की घर के बाकी सदस्यों को ऐश्वर्या और नील को नॉमिनेट करने के लिए समझाते हुए नजर आए। इस बार खानजादी, ऐश्वर्या, नील, सोनिया, तहलका भाई और सना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Episode 5 Written Updates: अंकिता ने की अपने पति संग जमकर बहस, जिग्ना वोरा ने सुनाई जेल की कहानी

ईशा और अभिषेक में फिर हुई तू तू-मैं मैं

 

उडारिया कपल ईशा और अभिषेक के बीच सीजन की शुरुआत से ही लड़ाई-झगड़े होते हुए दिख रहे हैं और अब एक बार फिर से दोनों के बीच बहस हुई। बहस के बाद ईशा वहां से उठकर जाने लगी। जिसके बाद अभिषेक ने उन्हें रोका, लेकिन वह नहीं रुकी। इस लड़ाई में अभिषेक ओवर-पॉजेसिव होते हुए भी दिखे।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सीजन के पहले वीकेंड के वार में इन दो सदस्यों पर जमकर भड़के सलमान खान, एलिमिनेशन को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।