Bigg Boss 17 में दिल, दिमाग और दम की थीम अब कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। वीकेंड का वार में कई सदस्यों को उनके रवैये के लिए डांट पड़ी है और यही वजह है कि घर में सदस्यों के तेवर अब बदले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस ने घर के सदस्यों के कमरे भी बदल दिए है और ऐसे में गेम अब काफी इंटरेस्टिंग होता हुआ दिख रहा है। नॉमिनेशन को लेकर भी एपिसोड भी काफी कुछ घमासान हुआ है और नॉमिनेशन के बाद घर के सदस्यों की इक्वेशन भी बदली हुई दिख रही है। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से बिग बॉस ने पूरा गेम ही पलट दिया है। जानते हैं Day 9 की पूरी अपडेट्स।
बिग बॉस ने बदले सबके मकान नंबर
बिग बॉस ने मंगलवार की रात घर में सभी के मकान नं बदल दिए हैं। जी हां, घर में इस बार तीन मकान दिल, दिमाग और दम हैं और इन मकानों में घरवाले रह रहे हैं। बिग बॉस ने कल के एपिसोड में अनाउंस किया कि अब लोग मकान नं में उनके हिसाब से रहेंगे और ऐसा कहकर बिग बॉस ने हाउसिंग अरेजमेंट को बदल दिया। मकान नंबर 1 में अंकिता, विक्की, ऐश्वर्या और नील को भेजा गया। वहीं, मकान नं 2 में मन्नारा, मुनव्वर और खानजादी रहेंगे। ईशा के कमरे में रह रहे अभिषेक और मन्नारा का रूम चेंज कर दिया गया और मकान नंबर 3 में रिंकू, नावेद और जिग्ना रहेंगे।
घर में हुए नॉमिनेशन्स
Nominated Contestants for Week-2
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 24, 2023
☆ Aishwarya Sharma
☆ Firoza Khan aka Khanzaadi
☆ Sana Raees Khan
☆ Sunny Arya aka Tehelka
☆ Soniya Bansal
☆ Neil Bhatt
Comments - Who will EVICT?#BiggBoss_Tak#BiggBoss17#BB17WithBiggBoss_Tak
घर के सदस्यों के कमरे बदलने के बाद बिग बॉस नॉमिनेशन्स में भी ट्विस्ट लेकर आए। बिग बॉस ने 'दम' मकान में रहने वाले सदस्यों को नॉमिनेशन्स देखने की एक खास पॉवर दी। 'दिमाग' मकान में रहने वाले सदस्यों ने 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया, जिसे सीक्रेटली दम के कंटेस्टे्टस ने देखा। इसके बाद 'दिल' मकान के सदस्यों ने 8 में 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को चूज किया और इस तरह नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
विक्की जैन बने मास्टरमाइंड
बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही विक्की जैन घर में अपनी एक्स्ट्रा बुध्दि चलाते हुए दिख रहे हैं। जिसे लेकर कई बार बिग बॉस ने भी उन्हें सुनाया है। नॉमिनेशन्स के दौरान एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। विक्की घर के बाकी सदस्यों को ऐश्वर्या और नील को नॉमिनेट करने के लिए समझाते हुए नजर आए। इस बार खानजादी, ऐश्वर्या, नील, सोनिया, तहलका भाई और सना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
ईशा और अभिषेक में फिर हुई तू तू-मैं मैं
Bigg Boss baklol apni ladli Ankita ko nahi isse (Abhishek) bulao therapy room me rozpic.twitter.com/VqwWEQzbAW
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 24, 2023
उडारिया कपल ईशा और अभिषेक के बीच सीजन की शुरुआत से ही लड़ाई-झगड़े होते हुए दिख रहे हैं और अब एक बार फिर से दोनों के बीच बहस हुई। बहस के बाद ईशा वहां से उठकर जाने लगी। जिसके बाद अभिषेक ने उन्हें रोका, लेकिन वह नहीं रुकी। इस लड़ाई में अभिषेक ओवर-पॉजेसिव होते हुए भी दिखे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों