इन फोटोज में देखिए कितना बदल गई हैं 'ये हैं मोहब्बतें' की रूही

ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही के किरदार को निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। चलिए हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ फोटोज। 

 
yeh hai mohabbatein serial child artist ruhi latest photos in hindi

घर-घर में लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में सिर्फ बड़े सितारे ही नहीं बल्कि नन्हें बाल कलाकारों ने भी दर्शकों का दिल जीता और एक अलग छाप छोड़ी है। इन बाल कलाकारों का लुक भी अब बदल चुका है। सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की छोटी सी रूही तो सभी को याद होगी। 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में रूही के किरदार को निभाने वाली रुहानिका धवन ने अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी। ये छोटी सी रूही बड़ी हो गई है और पूरा लुक भी बदल गया है। इस लेख में हम आपको दिखाएंगे रुहानिका धवन की कुछ लेटेस्ट फोटोज।

बदल गया है रूही का अंदाज

yeh hai mohabbatein serial child artist ruhi transformation photos

'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला और इशिता भल्ला की बेटी के किरदार में छोटी सी रूही अब बड़ी हो गई है और उनका पूरा लुक भी बदल गया है। रूही की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं। रुहानिका ने अपना करियर काफी छोटी उम्र से ही शुरू कर दिया था और सबसे पहले उन्होंने 'श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं' में काम किया था।

इसके बाद उन्होंने रूही और पीहू के किरदार से फैंस का दिल जीता और फिर बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई। आपको बता दें कि रुहानिका धवन ने बॉलीवुड फिल्म 'जय हो' और सनी देओल की एक्शन फिल्म 'घायल' में भी काम किया है।

फैंस जमकर करते हैं तारीफ

रुहानिका धवन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई फोटोज और वीडियो को शेयर करती रहती हैं। रुहानिका का लुक भले ही काफी बदल गया है लेकिन अब भी वे उतनी ही मासूम लगती हैं जितनी पहले लगती थी। फैंस उनकी क्यूटनेस देखकर खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाते हैं। एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या ये वही बच्ची है ? विश्वास नहीं हो रहा..' वहीं दूसरे फैंन ने लिखा कि 'सो क्यूट..' अपने करियर में बेहद कम समय में रुहानिका धवन को सफलता मिल गई है।

हाल ही में रुहानिका धवन ने अपना घर खरीदा था। अपने घर खरीदने की खुशी इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट भी शेयर की थी। रुहानिका ने अपने घर के अंदर पापा के साथ कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए एक नोट लिखा भी लिखा था। रुहानिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, 'वाहेगुरुजी और माता-पिता के आशीर्वाद से मैं आप सभी के साथ अपनी खुशी साझा कर रही हूं…नई शुरुआत.. मैं बहुत खुश हूं और मेरा बड़ा सपना पूरा हो गया है। मैंने अपना खुद का घर खरीदा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं और मेरे माता-पिता उन सभी अवसरों के लिए शुक्रगुजार हैं, जो मुझे मिले हैं और जिनके कारण आज मैं अपना सपना पूरा कर सकी हूं।'

रुहानिका धवन की फोटोज आपको कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP