जागरण न्यू मीडिया ने ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में WomenPreneur Awards 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह समारोह महिला उद्यमशीलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया था। इसमें उन महिलाओं को पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने एक लीडर की भूमिका निभाकर अपनी कंपनी को आगे बढ़ाया और दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बनी। इस समारोह का बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक था।
इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में सोनल गोयल (आईएएस, सचिव, त्रिपुरा सरकार) को आमंत्रित किया गया था। जबकि, डॉ. टीना कपूर शर्मा (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार में राष्ट्रीय सलाहकार) ने अपना स्पेशल नोट दिया और कई महत्वपूर्ण बाते कहीं।
सोनल गोयल ने कहा, 'हमारे देश की नारी शक्ति जो अपने टैलेंट, प्रतिभा और साहस से एक नया मुकाम हासिल कर रही हैं और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही हैं। कुछ दिन पहले हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, जहां हमने नारी शक्ति को सेलिब्रेट किया। वैसे अभी महिलाओं पर बहुत काम करने की जरूरत है, बात चाहे लैंगिक समानता की हो या फिर सामाजिक समावेशन की। आज भी समाज में महिलाएं समनता के अधिकार को लेकर लड़ रही हैं, जहां महिलाओं को हमेशा खुद को सिद्ध करना पड़ता है।'
डॉ. टीना कपूर शर्मा ने कहा, 'जब मैं हाउस वाइफ बनी उस समय मैं ग्रेजुएट भी नहीं थी, मेरी शादी हुई उस समय मैं 23 साल की थी, 25 साल की उम्र में मैने अपना पहला बच्चा किया है। आपकी आंखों में सपने हो तो आप बहुत कुछ कर सकती हैं। मैने न केवल ग्रैजुएशन पूरा किया, बल्कि इंग्लिश सिखी, एमए और डॉक्टरेट किया। हॉल में बैठे सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि हमें अवसर की जरूरत है। अगर आपको अवसर नहीं मिल रहे हैं, तो आपको परफॉर्म करने का चांस नहीं मिल सकता। मुद्दा है कि आप हार्डवर्क करना ना छोड़ें।'
वह आगे कहती हैं "मैं लैंगिक समानता में विश्वास करती हूं। मुझे लगता है कि आपको वह काम करना चाहिए, जिसका कहीं ना कहीं सामाजिक सरोकार हो। आपके पास भले ही बड़ा आइडिया है, लेकिन आपको उसे क्रियान्वयन करने आना चाहिए। आपको ऐसे कई मौके मिलेंगे जहां आप अपनी योग्यता को दिखा पाएंगी।"
बता दें कि WomenPreneur Awards 2024 में महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। उन्हें विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
समारोह को पूरा देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://gbsfwqac.top/specials/women-entrepreneur-awards/
(यह आर्टिकल लेखक शक्ति सिंह के द्वारा लिखा गया है)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों