समाज और सरकार को ऐसे दूरदर्शी लोगों की तलाश होती है, जिनमें नए व्यावसायिक उद्यम शुरू करने और विकसित करने की क्षमता व साहस हो, जिससे न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी अवसर पैदा किए हों, क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी चलाएंगे, तो इंडस्ट्री में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
हालांकि, यह देखने वाली बात है कि अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं उद्यमशीलता को अपना रही हैं और उसमें सफल भी हो रही हैं। ऐसे कई सेक्टर हैं, जहां महिलाएं प्रमुख भूमिका निभाकर कंपनियां चला रही हैं और दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बन रही हैं। ऐसी महिलाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्हें उनके काम के लिए पुरस्कृत करना आवश्यक है। जागरण न्यू मीडिया अपने प्लेटफॉम HerZindagi.com के माध्यम से बखूबी कर रहा है।
जागरण न्यू मीडिया का प्लेटफॉर्म HerZindagi.com अपने WomenPreneur Awards के दूसरे सीजन के साथ आ चुका है। यह समारोह 21 मार्च यानी आज आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक है और सपोर्टेड बाय ABWCI (Association of Business Women in Commerce & Industry)।
WomenPreneur Awards 2024 से जुड़ी जानकारी
WomenPreneur Awards 2024 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में Vanathi Srinivasan, राष्ट्रीय अध्यक्ष - महिला मोर्चा, भाजपा, विधायक - कोयंबटूर दक्षिण को आमंत्रित किया गया है। वहीं स्पेशल गेस्ट के रूप में सोनल गोयल, आईएएस, सचिव, त्रिपुरा सरकार को आमंत्रित किया गया है।
समारोह की शुरुआत में जागरण न्यू मीडिया की मैनेजिंग एडिटर- हेल्थ एंड लाइफस्टाइल मेघा ममगैन अपना एडिटर्स नोट देंगी जबकि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार में राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. टीना कपूर शर्मा स्पेशल नोट देंगी। वहीं, महिलाओं के मुद्दे पर समृद्धि भट्टाचार्य भी अपना संबोधन देंगी। यह डेल इंडिया में डायरेक्टर एंड जरनल मैनेजर हैं।
समारोह में पैनल डिस्कशन भी रखा गया है, जिसका विषय है - ‘ इनोवेशन को आगे बढ़ाना और पूर्वाग्रहों को नष्ट करना, इसे महिला उद्यमी के लिए सामान्य दिनचर्या के हिस्से के रूप में स्वीकार करना’। इस पैनल डिस्कशन में दीक्षा सिंघी, संस्थापक, ए लिटिल एक्स्ट्रा, प्रितिका सिंह, सीईओ, प्रयाग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और शालिनी सिंह, संस्थापक, andwemet शामिल होंगी।
शाम 5 बजे से आप इस समारोह के साथ लाइव जुड़ें -
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों