किसी के घर से बाहर जाते ही क्यों नहीं लगनी चाहिए झाड़ू, जानें क्या कहता है शास्त्र

सदियों से मान्यता चली आ रही है कि जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आइए जानें इसके कारणों के बारे में विस्तार से। 

 

why we should not use broom if someone going out of the house

हमारे शास्त्रों में झाड़ू के लिए कई नियम बताए गए हैं। झाड़ू को घर में रखने के सही स्थान से लेकर शाम को झाड़ू न लगाने जैसी न जाने कितनी बातों का जिक्र हमारे धर्म शास्त्रों में किया जाता है और हम इनका अनुसरण भी सदियों से करते चले आ रहे हैं।

अगर हम इन नियमों की बात करें तो घर के बड़ों से शायद आपने भी कई बार ऐसा सुना होगा कि घर से अगर को बाहर जाए तो तुरंत ही झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वजह कुछ भी हो हम इस बात का पालन सदियों से करते चले आ रहे हैं। दरअसल इसके क्या ज्योतिष कारण हो सकते हैं और इस बात को विस्तार से जानने के लिए हमने शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार जी से बात की। आइए उनसे जानते हैं इस बात के पीछे के कारणों के बारे में।

झाड़ू पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है

झाड़ू को पवित्र वस्तु माना जाता है। कई संस्कृतियों में झाडू को पवित्रता और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इसका इस्तेमाल अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। यह माना जाता है कि जब कोई घर से बाहर जाता है तो झाड़ू का उपयोग करना देवताओं या देवआत्माओं का अपमान करने के समान हो सकता है।

इस तरह से लगाई गई झाड़ू घर के सौभाग्य को दूर करती है। मान्यता है कि घर से बाहर निकलने वाला व्यक्ति अपने साथ सौभाग को बाहर लेकर निकलता है जिससे उसे सफलता मिले और उसके बाहर जाते ही झाड़ू लगाने से घर से बचा हुआ सौभाग्य भी दूर हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या शाम के समय झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं,जानें क्या कहता है शास्त्र?

झाडू का संबंध मृत्यु से

broom use after going out

धर्म शास्त्रों के अनुसार झाडू का संबंध मृत्यु से भी है। ऐसी मान्यता है कि मृतक के मृत शरीर के घर से बाहर निकलने के बाद घर की शुध्दि के लिए झाड़ू लगाना अनिवार्य माना जाता है। इसी वजह से यदि किसी जीवित व्यक्ति के घर से निकलते ही झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है तो बाहर निकलने वाले व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल

when we can use broom if some one out

किसी के बाहर जाते ही झाड़ू लगाना उसके तर्पण के समान

शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार जी बताते हैं कि यदि हम धर्म शास्त्रों की बात करें तो यदि कोई भी घर से बाहर निकलता है और उसके बाहर जाते ही हम झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं तो यह उस व्यक्ति के तर्पण के समान माना जाता है।

यह इस बात का संकेत देता है कि हम उस व्यक्ति के लिए दुर्भाग्य को न्योता दे रहे हैं। इसका मतलब है कि उसके आने वाले समय में कुछ बुरी घटना भी हो सकती है। यह माना जाता है कि जब घर में किसी की मृत्यु होती है और उसके मृत शरीर को घर से बाहर किया जाता है उस समय झाड़ू(घर में झाड़ू लगाने के नियम)लगानी जरूरी होती है।

किसी के घर से बाहर जाने पर ऐसे कर सकते हैं घर की सफाई

when we can use broom

अगर आप शास्त्रों की मानने तो घर से किसी भी सदस्य के बाहर जाते ही झाड़ू का इस्तेमाल करने के बजाय आपको कुछ देर के लिए विश्राम करना चाहिए कुछ खाने या पानी पीने के बाद ही घर की सफाई करनी चाहिए।

क्या कहता है विज्ञान

अगर इस बात के वैज्ञानिक कारणों की बात करें तो इसके पीछे कोई भी विज्ञान नहीं है, लेकिन ऐसा शायद इसलिए कहा जाता है क्योंकि प्राचीन काल में जब भी कोई घर से बाहर जाता था उस समय उसकी अनुपस्थिति में झाड़ू से कोई ऐसी चीज घर से बाहर न चली जाए जो आवश्यक हो।

इसलिए झाड़ू न लगाने की सलाह दी जाती थी, इसके आलावा जब घर से बेटी की विदाई होती थी तब उसके परिवार के लोग परेशान होते थे, ऐसे में ये नियम सिर्फ इसलिए बनाया गया जिससे बेटी की मां को थोड़ा आराम मिले और वो सामान्य महसूस करे। हालांकि विज्ञान के अनुसार इसका कोई ठोस कारण नहीं है।

यदि आप शास्त्रों की मानें तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है। हालांकि, आज भी बहुत से लोग अपनी संस्कृति या धर्म के सम्मान और परंपराओं का पालन ही उचित मानते हैं और किसी सदस्य के घर से बाहर जाते ही झाड़ू का इस्तेमाल करने से बचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP