गुलाब की पत्तियां होने लगी हैं लाल, हो सकते हैं ये 3 कारण

अगर गुलाब के पौधे के पत्ते लाल या भूरे नजर आने लगे हैं, तो समय रहते इसका ख्याल रख लेना चाहिए। अगर आप ध्यान नहीं देंगे, तो पौधे में फूल आने बंद हो सकते हैं। 

 
rose leaves turning brown

गुलाब का पौधा लगाना हर किसी को पसंद होता है। गुलाब के फूलों को खिला हुआ देखकर मन को अलग ही खुशी मिलती है। लेकिन कुछ समय तक हरा-भरा रहने वाला गुलाब का पौधा अचानक लाल नजर आने लगता है। गुलाब के पत्ते हरा होने की बजाय लाल होने लगते हैं।

लोगों को लगता है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए वह इसपर ध्यान नहीं देते है। लेकिन पत्तों का लाल होना क्या आपके पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि अगर आप इसका समय रहते ध्यान नहीं देंगे, तो पौधे में फूल आने बंद हो सकते हैं।

गुलाब की पत्तियां क्यों हो जाती हैं लाल?

How To Treat Red Rose Leaves

अक्सर आपने देखा होगा कि जब गुलाब के पौधे में नई पत्तियां आती हैं, तो वह लाल रंग या गहरे भूरे रंग की होती हैं। पत्तों का लाल होना हमेशा आपके पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। क्योंकि शुरू-शुरू में नए पत्ते लाल रंग के ही होते हैं। लेकिन अगर लंबे समय के बाद भी पत्ते हरे रंग के नहीं हुए, तो आप समझ सकते हैं कि पौधा सही तरीके से ग्रोथ नहीं कर पा रहा है। (गुलाब के पौधे में फूल कैसे लाएं)

इसका असर फूलों पर पड़ सकता है। क्योंकि एक समय आने पर फूल आने बंद हो सकते हैं।

धूप भी हो सकता है कारण

why rose plant leaves turning brown

कई बार लोग गुलाब के पौधों के लिए धूप की मात्रा को समझ नहीं पाते। अक्सर लोग दिनभर पौधे को धूप में रहने देते हैं। अगर धूप तेज है, तो यह पौधे को जला सकता है। रोज-रोज पौधे को मिलने वाली तेज धूप से पत्ते कमजोर हो जाते हैं इसलिए यह लाल रंग के नजर आने लगते हैं।(पहली बार ऐसे उगाएं पौधा)

रोज़ रोसेट रोग की वजह से पत्ते हो जाते हैं लाल

why rose plant leaves brownगुलाब के पत्तों का लाल होना रोज़ रोसेट रोग भी हो सकता है। अगर आप समय रहते इसका इलाज नहीं करेंगे, तो यह केवल गुलाब ही नहीं बल्कि अन्य पौधों को रोग से ग्रसित कर सकता है। अगर पौधा पूरी तरह से इस रोग से ग्रसित हो गया है, तो आप गुलाब के पौधे को खराब होने से रोक नहीं पाएंगे।

इसलिए आपको गमले की मिट्टी और पौधे को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। लेकिन अगर पौधे का कुछ हिस्सा ही इस बीमारी से ग्रसित हुआ है, तो आप उस हिस्से को नीचे से ही काटकर हटा दें।

इसे भी पढ़ें-घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP