herzindagi
braj mein sirf radha rani ka naam kyu liya jata hai

ब्रज में क्यों लिया जाता है सिर्फ राधा रानी का नाम?

जिस ब्रज को राधा रानी और श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षी माना जाता है, जिस ब्रज में कान्हा ने कई राक्षसों का उद्धार किया, जहां के कण-कण में कान्हा और राधा रानी हैं उसी ब्रज में क्यों सिर्फ राधा नाम लिया जाता है, कान्हा का नहीं।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 16:20 IST

ब्रज, श्री कृष्ण और राधा रानी से जुड़ी ऐसी कई पौराणिक कथाएं और लीलाएं हैं जिनके बारे में आज भी बहुत कम लोग ही जानते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप में से अधिकतर लोगों को यह पता होगा कि राधा रानी श्री कृष्ण की प्रेमिका हैं और राधा रानी एवं कान्हा ने ब्रज में कई लीलाएं दिखाई हैं, रास रचाया है। श्री कृष्ण से पहले राधा रानी का नाम लेने का वरदान श्री कृष्ण ने ही दिया था। बिना राधा नाम के कृष्ण नहीं मिलते हैं आदि।

इन सभी बातों, धारणाओं और राध-कृष्ण से जुड़ी लीलाओं के बीच क्या आप ये जानते हैं कि जिस ब्रज में कन्हैया और राधा रानी ने जन्म लिया, कि जिस ब्रज को राधा रानी और श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षी माना जाता है, कि जिस ब्रज में कान्हा ने कई राक्षसों का उद्धार किया, कि जिस ब्रज के कण-कण में कान्हा और राधा रानी हैं उसी ब्रज में क्यों सिर्फ राधा नाम लिया जाता है, कान्हा का नहीं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं।

ब्रज में कृष्ण नाम क्यों नहीं लिया जाता है?

पौराणिक कथा के अनुसार, जब श्री कृष्ण ब्रज धाम छोड़कर द्वारका चले गये थे, तब राधा रानी समेत ब्रज चौरासी कोस में जितनी भी गोपियां थीं वह कान्हा की विरह पीड़ा में बहुत रोईं थीं। यहां तक कि एक भी ऐसा दिन नहीं जाता था जब उनकी आंखों से आंसू नहीं टपकते थे।

braj mein sirf radha naam hi kyu le sakte hain

राधा रानी और गोपियों को कान्हा से इतना प्रेम था जिसका आंकलन कर पाना भी संभव न था। कान्हा के जाने के बाद राधा रानी और गोपियों का हाल ऐसा हो गया था कि अगर कोई ब्रज मंडल में कृष्ण का नाम भी ले दे तो वह कृष्ण नाम सुन विरह पीड़ा में बेहोश हो जाती थीं।

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण से पहले क्यों लिया जाता है राधा रानी का नाम?

यहां तक कि गोपियां कई-कई घंटों तक बेहोश रहत थीं और जब भी होश में आती थीं तब कृष्ण-कृष्ण पुकारते हुए पुनः मूर्छित हो जाया करती थीं। ब्रज के पुरुषों द्वारा गोपियों का यह हाल देखा नहीं गया। सभी पुरुषों ने यह तय किया कि वह राधा रानी के पास जाकर बात करेंगे।

हालांकि जब सभी गोपियों के परिजन और स्वयं राधा रानी के पिता वृषभान जी श्री राधा रानी के पास पहुंचे तब उन्होंने देखा कि राधा रानी खुद किसी मूरत की तरह एक स्थान पर एक रूप में एक अवस्था में बिना हिलेडुले बैठी हुई थीं और उनके नेत्रों से लगातार आंसू बहे जा रहे थे।

braj mein sirf radha naam hi kyu lena chahiye

राधा रानी की प्रिय सखी ललिता ने बताया कि आखिरी बार श्री कृष्ण इसी स्थान पर राधा रानी से विदा लेकर गए थे जहां अभी वो बैठीं है और उस दिन से आजतक भी राधा रानी इसी स्थान पर विराजित हैं। राधा रानी के मुंह से एक शब्द, एक ध्वनि तक भी नहीं निकली है।

यह देख वृषभान जी ने यह निर्णय लिया कि वह ब्रज मंडल के मुख्य द्वार पर एक पहरे दार बैठाएंगे और साथ ही, कुछ पहरेदारों को ब्रज के भीतर नियुक्त करेंगे जो इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति के मुंह से कृष्ण नाम न निकले और आगे हुआ भी ऐसा ही।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई श्री कृष्ण ने दिया था राधा रानी को श्राप?

ब्रज क्षेत्र में आते ही किसी को भी कृष्ण नाम लेने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में जिन लोगों को जब भी कभी कृष्ण पुकारने का मन करता तो वह राधा नाम ले लेते क्योंकि राधा कृष्ण एक ही हैं अलग-अलग नहीं। तो इस तरह ब्रज में तब से लेकर आज तक भी राधे-राधे बोला जाता है।

braj mein krishna naam kyu nahi lena chahiye

हालांकि अन्य कृष्ण मंदिर जो ब्रज के बाहर हैं, जैसे कि द्वारकाधीश मंदिर गुजरात या फिर श्री कृष्ण के अलग-अलग स्वरूपों के मंदिर जैसे कि गोविंद देव जी मंदिर आदि सभी मंदिरों में जय श्री कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण कहा जाता है लेकिन सिर्फ ब्रज में राधे-राधे बोला जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।