सजावट नहीं, इस कारण से ट्रक के पीछे लटकती है लोहे की चेन?

आपने अक्सर ट्रकों के पीछे लटकी हुई लोहे की चेन देखी होगी। कई लोग इसे बस सजावट समझ लेते हैं। अगर आपके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा है, तो यहां आज हम आपको लोहे की चेन लगाने के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं।
truck chains reason

ट्रक का इस्तेमाल बड़े सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है। अब ऐसे में आपने यात्रा करते समय आपने ट्रकों और बसों के पीछे लटकी हुई जंजीरों को देखा होगा। ज़मीन पर घिसटती हुई ये जंजीरें आपके आस-पास के ज्यादातर बड़े व्यावसायिक वाहनों पर आसानी से देखी जा सकती हैं। अगर आपने इन जंजीरों को देखा है तो संभव है कि आपके मन में इसके बारे में कुछ सवाल हों। ट्रकों और बसों के पीछे जंजीरें क्यों लटकी होती हैं?

अगर आपने कभी गौर किया भी होगा तो पहला ख्याल उसकी सजावट को लेकर आया होगा। लेकिन असल में इसकी एक बहुत ही महत्वपूर्ण वजह है।

आखिर क्यों लगाई जाती है लोहे की चेन?

chains behind buses

जब ट्रक सड़क पर चलता है तो टायरों और सड़क के बीच घर्षण होता है। इस घर्षण के कारण ट्रक के बॉडी में स्थैतिक बिजली पैदा हो जाती है। अब ऐसे में कई ट्रक पेट्रोल, डीजल या अन्य ज्वलनशील पदार्थों को ढोते हैं। अगर इस स्थैतिक बिजली का कोई रास्ता न हो तो यह किसी स्पार्क की तरह काम कर सकती है और आग लग सकती है। बता दें, कि लोहे की चेन एक बेहतर विद्युत चालक होती है। यह स्थैतिक बिजली को जमीन में पहुंचा देती है, जिससे ट्रक और उसमें मौजूद सामान सुरक्षित रहते हैं। इसलिए, ट्रक के पीछे लटकी हुई लोहे की चेन सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि एक सुरक्षा उपाय है जो हादसों से बचाता है।

इसे भी पढ़ें-Squeaky shoes Reason: आखिर क्यों चिकने फर्श पर जूता पहनकर चलने से आती है आवाज?

इसके अलावा चेन जोखिम को कम करने के लिए, आप ट्रकों और बसों के पीछे लटकी हुई इन जंजीरों को देखेंगे। ये जंजीरें ग्राउंडिंग डिवाइस के रूप में काम करती हैं, जो ट्रक के शरीर पर मौजूद पॉजिटिव चार्ज को बेअसर कर देती हैं, क्योंकि यह जमीन से संपर्क बनाती है, खासकर स्पीड बम्प्स पर। जितना ज्यादा अस्थिर कार्गो, जैसे कि पेट्रोल ले जाने वाले ट्रक, उतनी ही ज्यादा जंजीरें आपको आम तौर पर मिलेंगी, क्योंकि विस्फोट या आग लगने का जोखिम काफी ज्यादा होता है।

बता दें, सभी ट्रकों में यह चेन नहीं लगाई जाती है। आमतौर पर उन ट्रकों में होती है जिनमें ज्वलनशील पदार्थ होते हैं।

इसे भी पढ़ें-टायरों पर अलग-अलग डिजाइन बने होने के पीछे की वजह के बारे में कितना जानते हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP