अगर आपने कभी रात में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखा होगा, तो नोटिस जरूर किया होगा कि जहाज पर कुछ लाइट्स ब्लिंक कर रही होती हैं। इतना ही नहीं, उसमें दो लाइट लाल और हरी दूर से भी दिखाई देती है। ऐसे में, अगर कभी ध्यान से देखा होगा तो उसके एक पंख पर लाल लाइट और दूसरे पंख पर हरी लाइट जलती हुई दिखती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? हवाई जहाज के दोनों तरफ अलग-अलग यानी लाल और हरी लाइट क्यों लगी होती है? इनका क्या मतलब हो सकता है? क्या सचमें यह नेविगेशन सिस्टम का हिस्सा है? आइए इन सबके बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से बताते हैं।
हवाई जहाज के एक ओर हरी तो दूसरी तरफ क्यों होती है हरी लाइट?
हवाई जहाज के दोनों तरफ अलग-अलग लाइट नेविगेशन लाइटिंग सिस्टम का हिस्सा है, जिसे हवाई जहाज की सेफ्टी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बाईं तरफ लगे लाल लाइट्स को पोर्ट और दाईं तरफ लगी हरी लाइट को स्टारबोर्ड लाइट्स कहा जाता है। इन लाइट्स के जरिए पायलट्स को अंदाजा होता है कि सामने वाला विमान किस दिशा में जा रहा है, जिससे टकराव की संभावना कम हो जाती है। यह नियम सभी विमानों के लिए अनिवार्य होता है, ताकि आसमान में सुरक्षा बनी रहे। यह रंग कोडिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है और हर विमान को इसका पालन करना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें-फ्लाइट की टॉयलेट सीट यूज करने से पहले वैक्यूम बटन के बारे में जान लें यह बात, वरना उठानी पड़ेगी मुसिबत
हवाई जहाज पर और कौन-कौन सी लाइट्स होती हैं?
- सफेद लाइट: हवाई जहाज की पूंछ पर होती है, जिससे पीछे से आने वाले विमानों को इसकी लोकेशन पता चलती है।
- स्ट्रोब लाइट : ये तेज चमकती सफेद लाइट्स होती हैं, जो दूसरे विमानों को दूरी से ही दिख जाएं।
- टैक्सी और लैंडिंग लाइट्स: रनवे पर विमान को सुरक्षित लैंड कराने और टेकऑफ के दौरान मदद करती हैं।
- इसके अलावा, इसमें इसमें रनवे टर्न ऑफ लाइट, एंटी कोलिजन बीकन, लैंडिंग लाइट, लोगो लाइट भी होती हैं, जो अलग-अलग समय पर जलाई जाती हैं। इनका मतलब भी अलग-अलग होता है।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन-बस में मुफ्त सफर, लेकिन फ्लाइट में छोटे बच्चों की क्यों लगती है टिकट? जान लें असली कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों