बिग बॉस 16 के विजेता MC Stan की गर्लफ्रेंड 'बूबा' के बारे में जानें

MC Stan ने बिग बॉस के घर में कई बार 'बूबा'  के साथ अपने प्यार का इजहार किया है। आइए जानते हैं बूबा के बारे में। 

mc stan girlfriend

बिग बॉस 16 सीजन खत्म हो गया है और एमसी स्टैन ने शो जीत लिया है। शो के दौरान से लेकर फिनाले के दिन भी हमे एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड बूबा का जिक्र देखने को मिला था। ऐसे में लोग भी बूबा के बारे जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि वो कौन हैं और उनका असली नाम क्या है।

क्या है बूबा का असली नाम

mc stan buba details

बूबा और एमसी स्टैन एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और कहा जा रहा है कि दोनों शादी भी कर सकते हैं। बूबा का असली नाम अनम शेख है जो मुंबई में रहने वाली हैं और उनकी उम्र 24 साल बताई जा रही है।

एमसी स्टैन और बूबा की लव स्टोरी

बूबा और एमसी स्टैन की लव स्टोरी काफी खास है। स्टैन ने शो के दौरान की बताया था कि वो जब बूबा से मिले थे उस समय वो किसी और को डेट कर रहे थे लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात का एहसास हो गया था कि उन्हें बूबा पसंद आ गई है। इसी के बाद उन्होंने अपने पहले रिलेशनशिप को खत्म किया और बूबा के आगे प्यार का इजहार किया।

बूबा के लिए स्टैन का प्यार देख लोगों ने की तारीफ

आमतौर पर जहां लोग अपने पार्टनर का नाम छुपाते नजर आते हैं। वहीं एमसी स्टेन ने खुलकर अपने प्यार के बारे में बताया। साथ ही वो कई बार बूबा के कपड़े भी सूंघते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

कब होगी एमसी और बूबा की शादी?

एमसी स्टैन कई बार शो में यह जाहिर कर चुके हैं कि वो बूबा से बहुत प्यार करते हैं। यहां तक की स्टैन की मम्मी ने भी फैमिली वीक के दौरान बताया था कि दोनों परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर है।

इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस 16 के घर में शुरू हुई प्रियंका-अंकित की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी

तो ये थी एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड की बूबा से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा स्टैन से जुड़ी सारी जानकारी लेना चाहते हैं आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP