YouTube पर डायमंड के बाद कौन-सा प्ले बटन मिलता है? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका जवाब

Different Types Of Youtube Play Button: यूट्यूब कमाई का एक बेहतरीन जरिया है। इस प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर अलग-अलग तरह के प्ले बटन मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायमंड प्ले बटन के बाद कौन सा यूट्यूब प्ले बटन मिलता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-13, 17:21 IST
different types of youtube play button
What are the 5 YouTube Play Buttons:यूट्यूब आज के समय में वीडियो देखने के लिए जितना अच्छा प्लेटफॉर्म है, उससे कहीं ज्यादा ये कमाई करने के लिए बेस्ट माना जाता है। यूट्यूब कई तरीकों से अपने टैलेंट को दिखाकर आपको पैसे कमाने का अवसर देता है। लोग आज यूट्यूब पर वीडियोज अपलोड करके लाखों में कमाई कर रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो पर व्यूज और चैनल के सब्सक्रिप्शन के आधार पर एक क्रिएटर की कमाई होती है।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर YouTube अपने क्रिएटर्स को अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित करता है। इन अवॉर्ड्स को YouTube Play Button कहा जाता है। यूट्यूब प्ले बटन कई तरह के होते हैं। आपने अब तक अपने फेवरेट और फेमस क्रिएटर्स को डायमंड बटन लेते देखा होगा, लेकिन इसके आगे क्या? इनकी अपनी एक पूरी सीरीज होती है। ऐसे में आइए, आज जानते हैं कि डायमंड प्ले बटन के बाद कौन-सा यूट्यूब प्ले बटन मिलता है?

यूट्यूब बटन कैसे मिलता है?

यूट्यूब की रिवॉर्ड्स की अपनी एक पूरी सीरीज है, जो निश्चित सब्सक्राइबर्स की संख्या हासिल करने पर क्रिएटर्स को दी जाती है। हर एक निश्चित सब्सक्राइबर्स की संख्या को पूरा करने के बाद क्रिएटर्स को यूट्यूब अलग-अलग तरह के यूट्यूब प्ले बटन मिलते हैं। सब्सक्राइबर्स की संख्या के साथ ही कंपनी की पॉलिसी भी जरूरी है। क्रिएटर्स को कंपनी की पॉलिसी का पूरा ख्याल रखते हुए ही वीडियोज बनानी होती है।

यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन (YouTube Silver Play Button)

YouTube Silver Play Button

यह यूट्यूब की ओर से दिया जाने वाला पहला क्रिएटर अवॉर्ड है। इससे आपको अवॉर्ड मिलने की पहली शुरुआत होती है। 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर एक क्रिएटर इसके लिए अप्लाई कर सकता है। हालांकि, कई ऐसे भी क्रिएटर्स हैं, जिन्हें सिल्वर प्ले बटन कई बार मिल चुका है।

यूट्यूब गोल्ड प्ले बटन (YouTube Gold Play Button)

YouTube Gold Play Button

1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने पर जो अवॉर्ड दिया जाता है, वह है यूट्यूब गोल्ड प्ले बटन। ये अवॉर्ड्स क्रिएटर्स का हौंसला बढ़ाते हैं। इस माइलस्टोन को अचीव करने के बाद कमाई में भी बढ़ोत्तरी होती है।

यूट्यूब डायमंड प्ले बटन (YouTube Diamond Play Button)

साल 2015 में यूट्यूब ने डायमंड प्ले बटन की शुरुआत की थी। 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने पर यह प्ले बटन एक क्रिएटर को दिया जाता है। इंडिया में बहुत से क्रिएटर्स को यह अवॉर्ड यूट्यूब की ओर से मिल चुका है।

कस्टम क्रिएटर अवॉर्ड (Custom Creator Award)

50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पूरे करने वाले क्रिएटर्स को कस्टम क्रिएटर अवॉर्ड दिया जाता है। 5-Minute Crafts और Justin Bieber जैसे बड़े चैनल्स के पास यह यूट्यूब प्ले बटन है।

यूट्यूब रेड डायमंड प्ले बटन (YouTube Red Diamond Play Button)

YouTube Red Diamond Play Button

100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर किसी भी चैनल को यह बटन दिया जाता है। इसे हासिल करना बहुत शान की बात है। हर यूट्यूबर इस अवॉर्ड को पाने का सपना रखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक केवल 7 चैलन्स ही 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे कर पाए हैं। Pewdiepie, T-Series और Mr Beast इन्हीं में से एक हैं।

यह भी देखें- YouTube चैनल बनाकर करनी है कमाई तो यहां लें जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP