इन 5 बैंकों में आसानी से पा सकते हैं सबसे सस्ता Gold Loan

इन बैंकों ने हाल ही में अपने गोल्ड लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। CBI 8.45% से लेकर 8.55% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है, जो वर्तमान में सबसे कम है।

bank is best gold loan low interest

Which bank is best for gold loan low interest: बैंक से लोन लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप होम लोन, पर्सनल लोन या ऑटो लोन ले रहे हैं, तो आपको बैंकों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, वहीं अगर आप गोल्ड लोन लेने का सोच रहे हैं, तो कम रेट पर आपको इन बैंकों से लोन मिल सकता है। असल में सोने के बदले आपको आसानी से बेहतर इंट्रेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है, क्योंकि इसमें बैंक को अपने पैसे डूबने का डर नहीं होता है। लेकिन कस्टमर के लिए एक सवाल ये उठता है कि कहां से कम रेट पर गोल्ड लोन लें। आइए, जानते हैं इन बैंकों के रेट के बारे में..

ऐसा माना जाता है कि मुश्किल के वक्त में घर पर रखे जेवर ही लोगों के काम आते हैं, या फिर आपकी जमा पूंजी के तौर पर आप जेवर इन्वेस्ट कर सकते हैं। बैंकों से बिना किसी परेशानी आप गोल्ड लोन ले सकते हैं।

इन बैंकों ने हाल ही में अपने गोल्ड लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। CBI 8.45% से लेकर 8.55% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है, जो वर्तमान में सबसे कम है। HDFC 8.50 % से लेकर 17.30 %, UCO Bank 8.60% से लेकर 9.40%, Indian Bank 8.65% से लेकर 10.40% और SBI 8.70% से लेकर 9.25% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है।

इन  बैंकों में आसानी से पा सकते हैं सबसे सस्ता Gold Loan

सबसे सस्ता गोल्ड लोन देने वाले 5 बैंक:

  1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  2. एचडीएफसी बैंक (HDFC)
  3. यूको बैंक (UCO Bank)
  4. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  5. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.45% से लेकर 8.55% तक हैं। आप 10 हजार रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। वहीं आपको कुल लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुकाना होगा, जो 250 रुपये से 5000 रुपये के बीच हो सकता है। अभी 31 मार्च 2024 तक लिए जाने वाले होम लोन पर आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी होगी।

यूको बैंक (UCO Bank)

यूको बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.60% से लेकर 9.40% तक हैं। आप 10 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। वहीं आपको कुल लोन अमाउंट का 0.50% से लेकर 1.00% तक आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुकाना होगा, जो 250 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच हो सकता है।

gold loan scheme

एचडीएफसी बैंक (HDFC)

अगर आप किसी प्राइवेट बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एचडीएफसी बैंक में आपको गोल्ड लोन पर 8.50 % से लेकर 17.30 % तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है। यह ब्याज दर अलग-अलग अवधि और अलग-अलग अमाउंट के लिए अलग-अलग हो सकती है। वहीं, आपको मिलने वाले कुल लोन का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुकाना होगा।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

आप इंडियन बैंक से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। इंडियन बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.65% से लेकर 10.40% तक हैं। आप 10 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। वहीं आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी होगी।

What is the future of gold loan

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

आपने सही कहा। एसबीआई गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.70% से लेकर 9.25% तक हैं। आप 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। वहीं 3 लाख रुपये तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी और उससे ऊपर आपको अलग-अलग अमाउंट और लोन के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी होगी।

गोल्ड लोन लेने से पहले, आपको अपनी वित्तीय स्थिति और जरूरतों का आकलन करना चाहिए। आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आप लोन की अवधि के दौरान ब्याज और अन्य शुल्कों का भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: EMI के बोझ से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं और चैन की बंसी बजाएं

इन बैंकों से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। इनमें शामिल हैं:

  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक वैध पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास सोने की शुद्धता 91.6% या उससे अधिक होनी चाहिए।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP