घर के वास्तु के लिए जिस तरह से सभी चीजों का सही निर्धारण करना जरूरी है वैसे ही पेड़ पौधों को भी सही दिशा में रखना जरूरी है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं।
इन्हीं पौधों में से एक है रबर का पौधा जिसे घर में एक सही स्थान पर लगाना बहुत ही शुभ होता है। इसकी बड़े आकर की पत्तियां और पत्तियों से निकलने वाला सफेद दूध जैसा पदार्थ सकारात्मकता का संकेत देता है। यदि हम वास्तु की न भी मानें तब भी रबर के पौधे हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं, इसलिए घर के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं।
वास्तु के अनुसार अन्य इनडोर पौधों की ही तरह इस पौधे को भी घर की प्रगति के लिए बहुत शुभ माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इस पौधे को घर में किस स्थान पर लगाना चाहिए और इसके लिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है।
रबर के पौधे को घर के भीतर लगाना बहुत शुभ माना जाता है। यह पौधा घर में शुभता का संकेत देता है। इसे घर के बाहर लगाने की अपेक्षा भीतर लगाने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा लगा हुआ होता है वहां की आर्थिक समृद्धि, धन और उस घर में रहने वालों का व्यापार और नौकरी में सफलतापूर्वक चलती रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर के हर कोने में ताजा हवा चाहिए तो लगाएं रबर प्लांट
यदि आप रबर के पौधे को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखते हैं जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, वहीं गलत दिशा में लगा हुआ रबड़ का पौधा जीवन में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। इस पौधे को कभी भी अंधेरे वाले स्थान पर न रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यह पौधा बाहर से पॉजिटिव एनर्जी को खींचता है इसलिए आप इसे मुख्य द्वार के ठीक अंदर दक्षिण-पूर्वी कोने में रख सकती हैं। इसे घर के बाहर रखने से बचना चाहिए और इसे पश्चिम दिशा में भी न रखें।
रबर प्लांट की गोल पत्तियां वित्तीय वृद्धि और धन का प्रतीक मानी जाती हैं। घर में सही स्थान पर इस पौधे को रखने से ये आपके जीवन में धन का कारण बन एकता है। ये हवा से विषाक्त पदार्थों को सोखकर आस-पास के वातावरण को शुद्ध बनाता है।
इसलिए इसे उचित स्थान पर रखना चाहिए। आमतौर पर इस पौधे को आप लिविंग रूम या हॉल में रख सकते हैं जिससे बाहर से आने वालों की नजर इस पौधे पर पड़े। हालाँकि आप इसे घर के अन्य स्थानों पर भी रख सकते हैं, लेकिन बेडरूम या बाथरूम में रखने से बचना चाहिए। इस पौधे को सीधे सूरज के संपर्क में न रखें, इससे इसकी कोमल पत्तियां झुलस सकती हैं।
वास्तु के नियमों की मानें तो आपके घर के भीतर रबर का पौधा धन और सौभाग्य को न्योता देता है। चूंकि इस पौधे की प्रजाति के पत्ते सिक्कों से मिलते-जुलते होते हैं, जो धन के अनुरूप होते हैं।
रबर के पौधे विशेष रूप से अपने आध्यात्मिक गुणों के लिए जाने जाते हैं। घर में एक रबर प्लांट होने से, आपके स्थान में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने और आपके जीवन में अच्छी चीजें लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
इसके अलावा वास्तु के अनुसार बड़े, रसीले पत्तों वाले पौधे घर में सबसे अच्छी ऊर्जा लाते हैं। घर में ऐसे इनडोर पौधों का होना न केवल आपकी समृद्धि के लिए बल्कि वायु की गुणवत्ता के लिए भी फायदेमंद है।
इसे जरूर पढ़ें: घर के बेडरूम में रखें ये 5 पौधे, पति-पत्नी में नहीं होगी अनबन
रबर के पौधों में भाग्य-प्रेरक गुण होते हैं लेकिन वे हवा को फ़िल्टर भी कर सकते हैं। आमतौर पर, आपके घर में हवा जितनी साफ होगी, आप उतना ही बेहतर महसूस करेंगे इसलिए इस पौधे को सही नियमों के अनुसार लगाने की सलाह दी जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।