herzindagi
 Places where you should not keep room heater

इन जगहों पर कभी नहीं रखना चाहिए रूम हीटर, वर्ना लग सकती है आग

रूम हीटर की वजह से नॉर्थ इंडिया की भयानक सर्दियां भी आसानी से निपट जाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रूम हीटर कई बार किसी खतरनाक एक्सीडेंट का कारण बन सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-16, 13:48 IST

दिसंबर-जनवरी की सर्द रातों में जब हाथ और पैर दोनों ही ठंडे हो रहे हों तब रूम हीटर आपको गर्माहट दे सकता है। ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें बिना रूम हीटर के सर्द रातों में नींद ही नहीं आती। पर हर बार सर्दियों में रूम हीटर के साथ-साथ कई खबरें सामने आती हैं। कहीं रूम हीटर की वजह से चादर में आग लग जाती है, तो कहीं रूम हीटर में ही आग लग जाती है जिसकी वजह से कमरे में धुंआ भर जाता है। ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी तो बरतनी ही होगी। 

रूम हीटर के कारण अगर आपको भी दिक्कत महसूस हो रही है, तो क्यों ना हम कुछ ऐसा करें जिससे रूम हीटर से जुड़ी सेफ्टी ज्यादा बनी रहे। हम आपको रूम हीटर से जुड़ी कुछ सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं। 

पानी वाली जगह से हमेशा रखें दूर

हो सकता है कि कुछ लोगों को लगे कि यह तो कॉमन बात है, लेकिन ऐसा नहीं है। असल में कई लोग रूम हीटर जैसी चीजों को बाथरूम के दरवाजे के पास या किचन में रख देते हैं। ऐसे में होता यह है कि रूम हीटर टेक्निकली पानी से दूर होता है, लेकिन कई बार इसमें पानी के छींटे भी पड़ जाते हैं। इलेक्ट्रिसिटी और पानी दोनों मिलने के बाद क्या असर होगा इसे तो आप जानते ही हैं। 

room heater and its importance

इसे जरूर पढ़ें- रूम हीटर की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स

कभी बेड पर ना रखें ब्लोअर या रूम हीटर

यह गलती बहुत से लोग करते हैं। रूम हीटर या ब्लोअर दोनों ही आप बेड या किसी तरह के कपड़े से दूर रखें। लोग छोटे हीटर या ब्लोअर अपने बिस्तर के बहुत करीब ले आते हैं जिससे आग लगने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में सेफ्टी को लेकर रिस्क काफी बड़ा हो सकता है। सिर्फ बेड ही नहीं रूम में लगे पर्दों से भी हीटर को दूर रखने की जरूरत होती है। पर्दे अधिकतर सिंथेटिक कपड़ों के बने होते हैं जिनमें आग लगने का खतरा बहुत बड़ा होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप रूम हीटर को किसी भी कपड़े से दूर रखें। 

इलेक्ट्रिक वायर्स के पास कभी ना लगाएं हीटर

आपको हमेशा यह ध्यान रखना है कि हीटर में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप उसे ऐसी जगह पर रखेंगे जहां पहले से ही चिंगारी लगने का खतरा होगा, तो समझ जाइए कि इसके कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा बहुत बढ़ सकता है। हीटर जैसा अप्लायंस बहुत ही ज्यादा परेशान कर सकता है इसलिए आपको ध्यान रखना है कि किसी भी वायर्ड स्पेस में आप इसे बिल्कुल ना रखें। 

बिना वेंटिलेशन वाले रूम में रखे से बचें

अगर आप भी हीटर का इस्तेमाल रेगुलरली करती आई हैं, तो आपको पता होगा कि हीटर कमरे में मौजूद हवा का ही इस्तेमाल करता है। हीटर और रूम ब्लोअर दोनों का ही यही काम होता है और ऐसे में थोड़ी देर हीटर जलाकर रखते ही यह समझ आ जाता है कि कमरे में घुटन महसूस हो रही है। ऐसे में अगर आप बिल्कुल बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में अगर हीटर रखती हैं, तो उसके कारण कमरे में सफोकेशन बहुत ज्यादा हो सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- रूम हीटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बिजली बिल आएगा कम  

ऐसी जगहों पर हीटर ना रखें जहां पेट्स उसके पास बैठें 

हर घर में एक ऐसी जगह होती है जो पेट्स की फेवरेट होती है। कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, गिनी पिग, चूहा और बहुत सारे पेट्स एक ही जगह पर जाकर बैठ जाते हैं। ऐसे में अगर आप उनकी फेवरेट जगह पर ही हीटर रख देंगे, तो उनके बालों के जलने या फिर उनके परेशान होने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप हीटर को ऐसी जगहों से दूर रखें। सर्दियों में उनका मन जरूर करेगा हीटर के पास जाने का, लेकिन आप किसी बैरीगेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी मदद से ना सिर्फ पेट्स हीटर से दूर रहेंगे, बल्कि बच्चे भी दूर ही रहेंगे।  

रूम हीटर को लगातार चलाने से बचें

अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वो रूम हीटर को लगातार चलाते रहते हैं और भूल जाते हैं कि वह एक इलेक्ट्रिकल अप्लायंस है। ऐसे में कई बार हीटर जल जाता है और उसके कारण परेशानी बढ़ जाती है। इसके कारण भी शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।