इन्वर्टर की बैटरी सालों तक नहीं होगी खराब, ऐसे रखें एसिड लेवल का ध्यान

अगर आप भी चाहते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी सालों तक न हो ख़राब, तो इन बातों बातों का ज़रूर रखें ध्यान।

 

when to fill water in inverter battery in winter

अच्छा, आपसे एक सवाल है कि आप आधी रात को कोई ज़रूरी काम कर रहे हैं और अचानक से बिजली चली जाए तो फिर आप क्या करेंगे? शायद आप सबसे पहले इन्वर्टर को ऑन करेंगे ताकि लाइट्स जल सकें।

लेकिन बैटरी में पर्याप्त एसिड न हो तो फिर बैटरी कभी भी ख़राब जो जाती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी में एसिड लेवल सामान्य स्तर से कम न हो तो फिर आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए।

इस लेख में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एसिड लेवल को चेक कर सकते हैं और बैटरी में एसिड लेवल का स्तर बरक़रार रख सकते हैं। आइए जानते हैं।

बैटरी में कौन सा वॉटर होता है इस्तेमाल?

how to check inverter battery water level in hindi

बैटरी में वॉटर लेवल चेक करने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि बैटरी में कौन का वॉटर इस्तेमाल होता है क्योंकि, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बैटरी में नॉर्मल पानी को डालकर चार्ज करते हैं।

कई लोग नॉर्मल पानी को गर्म करके बैटरी में डालने लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बैटरी में नॉर्मल पानी नहीं बल्कि एसिड डाला जाता है। कई लोग इसे डिस्टिल वाटर भी कहते हैं। इसे आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं।

चार्ज होने के बाद अधिक नहीं चलती है बैटरी?

inverter battery maintenance

जी हां, अगर आप लगातार 4-5 घंटे बैटरी को चार्ज कर रहे हैं और 1 घंटे बाद ही इन्वर्टर की बैटरी खत्म हो जाती है तो आपको एसिड लेवल चेक करने की ज़रूरत है। कई बार बैटरी में एसिड लेवल कम होने की वजह से बैटरी अधिक समय तक बैकअप नहीं देती है।

इसे भी पढ़ें:प्लास्टिक की कुर्सी गंदी हो गई है तो इस 1 उपाय से करें एकदम क्लीन

जब लाइट्स अप-एंड-डाउन करें

how to check inverter battery water level

यह अक्सर देखा जाता है एक समय के बाद घर की सभी लाइट्स अप एंड डाउन करने लगती हैं। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि बैटरी ठीक से चार्ज नहीं होगी या फिर बैटरी में एसिड लेवल कम होगा। ऐसे में कई बार घर की लाइट्स आदि चीजें भी ख़राब हो जाती हैं।(इन्वर्टर बैटरी की सफाई कैसे करें)

एक्सपर्ट का लीजिए सहारा

अगर आपको एसिड लेवल चेक करने में डर लगता है तो इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट का सहारा ले सकते हैं। एक्सपर्ट बिना अधिक समय लिए यह बता देगा कि बैटरी में एसिड लेवल ठीक है या नहीं।

नोट: एसिड लेवल चेक करने के लिए एक खास किस्म का डिवाइस होता जिसे आप किसी भी हार्डवेयर या बैटरी की दुकान से खरीद सकते हैं। डिवाइस में यह अंकित रहता है कि कितने स्तर के बाद एसिड डालना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को क्लीन करने के लिए बेस्ट है यह 1 उपाय

इन बातों का भी रखें ध्यान

inverter battery maintenance tips

  • बैटरी में एसिड लेवल किसी वजह से नहीं बल्कि कई वजह से कम हो जाता है। जैसे-
  • बैटरी पर अधिक लोड न दें।
  • समय-समय पर बैटरी की टर्मिनल की सफाई करते रहे हैं।
  • बैटरी को सीलन वाली जगह न रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@imimg.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP