How to maintain Inverter Battery: तपती दोपहर या आधी रात को जब अचानक से बिजली गुल हो जाती है तो मानों कोई बड़ी विपदा आन पड़ी है। जब अचानक से बिजली चली जाती है तो सबसे पहले ध्यान इन्वर्टर की तरफ ही ध्यान जाता है। अगर इन्वर्टर की बैटरी ठीक है तो कोई दिक्कत नहीं है अगर बैटरी खराब है तो फिर समस्या ही समस्या।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके इन्वर्टर की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यह भी बताने जा रहे हैं कि किन संकेतों के बाद इन्वर्टर की बैटरी को बदल देना चाहिए ताकि कोई खतरा न हो। आइए जानते हैं।
यह अक्सर देखा जाता है कि बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद भी आधे या एक घंटे बाद बैटरी डाउन हो जाती है। अगर बहुत जल्द ही इन्वर्टर की बैटरी डाउन हो जाती है या हर 1 घंटे बाद उसे चार्ज करना पड़ता है तो फिर आपको बैटरी बदलने की ज़रूरत है। अगर समय रहते बैटरी को नहीं बदलते हैं तो घर में शॉर्ट सर्किट होने का भी डर रहता है। (घर के लिए इन्वर्टर ऐसे सेलेक्ट करें)
इसे भी पढ़ें:बार-बार Iphone में कम हो जाता है स्पेस तो ऐसे करें समस्या का हल
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि टर्मिनल पॉइंट क्या होता है। आपको बता दें कि जिस स्थान से बैटरी में तार जोड़ा जाता है उसे टर्मिनल पॉइंट कहा जाता है।
लंबे समय तक सफाई नहीं करने या जंग लगने की वजह से टर्मिनल पॉइंट ख़राब हो गया है तो फिर आपको बैटरी बदल देना चाहिए। टर्मिनल पॉइंट के ख़राब होने की वजह से कई बार बिजली उप एंड डाउन भी करती है जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने का डर रहता है। कई बार फटने का भी डर रहता है। (इन्वर्टर की बैटरी के लॉन्ग लाइफ के लिए टिप्स)
यह कहा जाता है कि इन्वर्टर बैटरी की औसतन उम्र 7 से 10 साल के बीच होती है। अगर आप बैटरी का इस्तेमाल समय सीमा के बाद भी कर रहे हैं तो एक तरह से वो बैटरी ख़राब हो चुकी है या फिर आपको रिपेयर करवाने की ज़रूरत है। अगर वारंटी खत्म होने के बाद भी बैटरी का उपयोग करते हैं तो बैटरी कभी भी फट सकती है।
इसे भी पढ़ें:गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hz,i.ytimg)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।