herzindagi
when rajnikant got nervous romancing with aishwarya

जानिए वो किस्सा, जब ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते हुए घबरा गए थे रजनीकांत

रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार हैं और वह किसी भी तरह के किरदार को बखूबी निभाते हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते हुए वह बहुत अधिक घबरा गए थे। जानिए क्या था वो किस्सा।
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 12:00 IST

रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। वह एक बेहतरीन व अनुभवी कलाकार हैं। अगर किसी एक्ट्रेस को रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिले तो मन ही मन में घबराना स्वाभाविक है। अमूमन जब किसी भी एक्ट्रेस को यह पता चलता है कि वह फिल्म में रजनीकांत की हीरोइन के रूप में नजर आने वाली है तो ऐसे में वह काफी सारी तैयारी करनी शुरू कर देती हैं। शॉट देते वक्त उसका घबराना भी स्वाभाविक है। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिसके कारण रोमांटिक सीन करते हुए खुद रजनीकांत ही काफी घबरा गए थे।

जी हां, यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय रजनीकांत के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं और उनकी फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला था। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही दिलचस्प किस्से के बारे में बता रहे हैं-

रोबोट फिल्म में किया साथ काम

rajnikant and aishwaya shooting

ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत ने फिल्म रोबोट में साथ काम किया था। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रजनीकांत का डबल रोल था। पहला साइंटिस्ट और दूसरा रोबोट के रूप में। जहां साइंटिस्ट डॉ वसी (रजनीकांत) और सना (ऐश्वर्या राय बच्चन) एक कपल के रूप में नजर आए थे। वहीं रोबोट को सना से प्यार हो जाता है। ऐसे में फिल्म के अधिकतर हिस्से में रजनीकांत को ऐश्वर्या के साथ रोमांस करना था।

इसे भी पढ़ें:रानी मुखर्जी का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज

घबरा गए थे रजनीकांत

rajnikant and aishwaya rai movie

इस फिल्म की शूटिंग करना रजनीकांत के लिए आसान नहीं था। फिल्म में उनकी पेयरिंग ऐश्वर्या के साथ की गई थी, लेकिन उनके साथ रोमांटिक सीन करने में रजनीकांत बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रहे थे। इसके पीछे भी एक खास वजह थी। दरअसल, ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है और अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या के ससुर हैं। जबकि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों लंबे समय से काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में जब रजनीकांत को ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन शूट करना था तो वह उनके लिए काफी अजीब था। वह अपने ही दोस्त की बहू के साथ रोमांटिक सीन करने से काफी डर रहे थे।

फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर

हालांकि, रजनीकांत ने प्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए यह फिल्म कंप्लीट की। उनकी यह घबराहट स्क्रीन पर नजर भी नहीं आई। यही कारण है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो ऐश्वर्या राय और रजनीकांत की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 110 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 195 करोड़ की कमाई की।

इसे भी पढ़ें:तलाक के बाद कैसे हुई अर्जुन रामपाल की उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से मुलाकात? जानें दिलचस्प लव स्टोरी


इस तरह हुई थी ऐश्वर्या को फिल्म ऑफर

rajnikant and aishwaya rai film

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का काम करना वाकई में किस्मत की बात थी। दरअसल, पहले ऐश्वर्या राय ने डेट्स ना होने के कारण रोबोट फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा व प्रीति जिंटा के नाम पर विचार किया गया। लेकिन इन्होंने भी फिल्म के ऑफर को मना कर दिया। कुछ सालों बाद जब शंकर ने रजनीकांत के साथ उस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया, तो उन्होंने फिर से ऐश्वर्या राय से संपर्क किया। और इस बार उन्होंने हां कहा और वह फिल्म में बतौर लीड हीरोइन नजर आईं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।