शुद्ध पानी पीने के लिए हम सभी अपने घर में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि प्यूरीफायर से आने वाला पानी हमेशा शुद्ध और सुरक्षित हो। ऐसे में प्यूरीफायर से आने वाला पानी भी खराब हो सकता है। आज हम आपको प्यूरीफायर से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं।
फिल्टर की समय पर सर्विसिंग न होना
वाटर प्यूरीफायर के फिल्टर का आप समय- समय पर सर्विसिंग नहीं करवाती हैं तो वाटर प्यूरीफायर से आना वाला पानी गंदा हो सकता है। वाटर प्यूरीफायर में कई तरीके के फिल्टर होते हैं। जैसे की कार्बन फिल्टर, सेडिमेंट फिल्टर ये फिल्टर समय के साथ खराब हो जाते हैं, जिससे इनकी पानी को साफ करने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में आपको समय- समय पर फिल्टर चेंज करवा देना चाहिए।
टेस्ट में बदलाव
वाटर प्यूरीफायरसे आने वाला पानी का टेस्ट बदल गया है तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि अब आपका वाटर प्यूरीफायर काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आपको अपने वाटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग करवाने की जरूरत है। आपको हर तीन महीने पर वाटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-घर लाएं यह Water Purifiers For Home और पाएं शुद्ध पानी हर दिन, रखें बीमारियों को दूर
Ro मोटर पंप
Ro मोटर पंप भी वाटर प्यूरीफायरमें होता है। अगर वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो आपको उसे बदलवा देने चाहिए। अगर वाटर प्यूरीफायर का मोटर पंप काम नहीं कर रहा है तो पानी पूरे तरीके से साफ नहीं होगा। ऐसे में पानी की सारी गंदगी फिल्टर नहीं होगी और पानी का रंग भी बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें-पानी के फिल्टर में जम रहा है कूड़ा? इन तरीकों से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों