UDAN (Ude Desh ka Aam Nagrik) Scheme एक सरकारी योजना है जो भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इसका खास मकसद देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हवाई सुविधा को बढ़ावा देना है, खासतौर पर वे क्षेत्र जहां सड़क, रेल और अन्य परिवहन साधनों का विकास कम है।
इस योजना के तहत, निजी और सार्वजनिक हवाई वायुसेवा ऑपरेटर्स को अनेकों मौजूद वायुपथों पर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाता है। यह परियोजना कम दर पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई जहाज की सेवा से जोड़ती है। उड़ान 4.0 में कम लागत वाली उड़ानों के लिए 78 नए रूट शामिल किए गए हैं। इन यात्रियों के लिए, हवाई यात्रा अब सस्ती और सुलभ हो जाती है, क्योंकि सरकार ने इस योजना के तहत हवाई यात्रा की कीमतों को कम किया है।
UDAN का मतलब है, उड़े देश का आम नागरिक। UDAN Scheme के तहत हवाई यात्रा की कीमतों को कम करने के लिए, सरकार ने अलग-अलग सब्सिडी भी प्रदान की है, जिसमें उड़ान के तहत हवाई यात्रा की कीमत 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा के लिए निर्धारित की गई हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 21 अप्रैल 2023 को देश के दूरदराज और क्षेत्रीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ाने और अंतिम मील कनेक्टिविटी हासिल करने के लिए उड़ान का 5वां दौर शुरू किया है। यह योजना राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (National Civil Aviation Policy-NCAP) का हिस्सा है, जिसे 15 जून 2016 को घोषित किया गया था। 27 अप्रैल, 2017 को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और शिमला के बीच पहली क्षेत्रीय उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें: पहली बार हवाई यात्रा करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
उड़े देश का आम नागरिक योजना (UDAN) यात्रियों को कर्नाटक के हुबली और बलडोटा, पश्चिम बंगाल के बर्नपुर, बिहार के दरभंगा, हरियाणा के हिसार और अन्य जैसे दूरदराज के हवाई अड्डों से आने-जाने की अनुमति देती है।
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम
इस योजना के तहत, हवाई यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि पाई गई है। UDAN योजना ने देश भर में हवाई संपर्क को बढ़ाया है और हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए ज्यादा अधिक किफायती बनाने में मदद कर रही है। साथ ही यह योजना देश भर में हवाई संपर्क को बढ़ा रही है और पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।