जानें क्या है UDAN Scheme? जिससे इन लोगों को मिलेगा 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा का लाभ

UDAN का मतलब है, उड़े देश का आम नागरिक।  UDAN Scheme के तहत हवाई यात्रा की कीमतों को कम करने के लिए, सरकार ने अलग-अलग सब्सिडी भी प्रदान की है।

 
What is the UDAN scheme

UDAN (Ude Desh ka Aam Nagrik) Scheme एक सरकारी योजना है जो भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इसका खास मकसद देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हवाई सुविधा को बढ़ावा देना है, खासतौर पर वे क्षेत्र जहां सड़क, रेल और अन्य परिवहन साधनों का विकास कम है।

इस योजना के तहत, निजी और सार्वजनिक हवाई वायुसेवा ऑपरेटर्स को अनेकों मौजूद वायुपथों पर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाता है। यह परियोजना कम दर पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई जहाज की सेवा से जोड़ती है। उड़ान 4.0 में कम लागत वाली उड़ानों के लिए 78 नए रूट शामिल किए गए हैं। इन यात्रियों के लिए, हवाई यात्रा अब सस्ती और सुलभ हो जाती है, क्योंकि सरकार ने इस योजना के तहत हवाई यात्रा की कीमतों को कम किया है।

What is UDAN Scheme   Know Its Objective, Features

UDAN योजना: कम किराए में हवाई यात्रा का सपना होगा सच

UDAN का मतलब है, उड़े देश का आम नागरिक। UDAN Scheme के तहत हवाई यात्रा की कीमतों को कम करने के लिए, सरकार ने अलग-अलग सब्सिडी भी प्रदान की है, जिसमें उड़ान के तहत हवाई यात्रा की कीमत 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा के लिए निर्धारित की गई हैं।

UDAN योजना की शुरुआत किसने किया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 21 अप्रैल 2023 को देश के दूरदराज और क्षेत्रीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ाने और अंतिम मील कनेक्टिविटी हासिल करने के लिए उड़ान का 5वां दौर शुरू किया है। यह योजना राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (National Civil Aviation Policy-NCAP) का हिस्सा है, जिसे 15 जून 2016 को घोषित किया गया था। 27 अप्रैल, 2017 को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और शिमला के बीच पहली क्षेत्रीय उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें: पहली बार हवाई यात्रा करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

उड़े देश का आम नागरिक योजना (UDAN) यात्रियों को कर्नाटक के हुबली और बलडोटा, पश्चिम बंगाल के बर्नपुर, बिहार के दरभंगा, हरियाणा के हिसार और अन्य जैसे दूरदराज के हवाई अड्डों से आने-जाने की अनुमति देती है।

What UDAN Scheme   Know Its Objective, Features

UDAN योजना के तहत, 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा का लाभ

  • UDAN योजना के तहत, सरकार ने देश भर के 450 से अधिक छोटे शहरों और हवाई अड्डों को हवाई संपर्क से जोड़ा है। इससे छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को कम किराए में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।
  • UDAN योजना का मकसद हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए अधिक किफायती बनाना है। इस योजना के तहत, सरकार सब्सिडी देकर हवाई यात्रा के किराए को कम करती है।
  • UDAN योजना के तहत, युवाओं और छात्रों को हवाई यात्रा पर छूट दी जाती है। इससे युवा और छात्र कम खर्च में हवाई यात्रा कर सकेंगे।
  • UDAN योजना पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी। कम किराए में हवाई यात्रा के कारण अधिक लोग पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम

UDAN Scheme   Know Its Objective, Features

UDAN योजना के तहत, एयरलाइनों को इन शर्तों का पालन करना होगा

  • हवाई यात्रा का किराए कम रखना होगा।
  • उड़ानों को समय पर संचालित करना होगा।
  • विमानों में अच्छी सुविधाएं प्रदान करनी होंगी।

इस योजना के तहत, हवाई यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि पाई गई है। UDAN योजना ने देश भर में हवाई संपर्क को बढ़ाया है और हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए ज्यादा अधिक किफायती बनाने में मदद कर रही है। साथ ही यह योजना देश भर में हवाई संपर्क को बढ़ा रही है और पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP