herzindagi
sip vs stp

एक साथ बड़ा अमाउंट है तो SIP में न डालें! STP क्यों है स्मार्ट इन्वेस्टर्स की पहली पसंद? पूरा खेल यहां समझिए

What is STP: ज्यादातर लोग एसआईपी और एसटीपी को एक ही मानते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर है। ऐसे में जानते हैं,  इनके फायदे और नुकसान के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 14:03 IST

यदि आप निवेश के लिए एक अच्छे प्लान की तलाश में है तो सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP - Systematic Transfer Plan) एक अच्छा विकल्प है। बता दें कि यदि आप अपने पैसे को एक म्यूचुअल फंड से दूसरे म्यूचुअल फंड में निश्चित वक्त पर बेहद आसानी से ट्रांसफर करना चाहती हैं तो ये एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, कुछ लोग इसी एसआईपी की तरह मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, ये तरीका SIP से बेहद ही अलग है। ऐसा इसलिए क्योंकि SIP में आप हर महीने डायरेक्ट निवेश कर सकती हैं लेकिन STP में ऐसा नहीं है इसमें पैसा पहले एक फंड में जमा होता है उसके बाद फिर धीरे-धीरे दूसरे फंड में जमा होने लगता है। ऐसे में हर इंवेस्ट करने वालों को कुछ फायदे भी होते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एसआईपी और एसटीपी में क्या अंतर है और STP हर निवेशकों के लिए कैसे फायदेमंद है और कैसे नुकसानदायक, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) क्या है?

STP को हिंदी में व्यवस्थित ट्रांसफर योजना कहते हैं। ऐसे में इस प्लान के चलते, इंवेस्टर्स अपनी कुल पूंजी को सबसे पहले लिक्विड या डेट फंड में इंवेस्ट करते हैं फिर निवेशक इस बात की परमिशन देते हैं कि उनकी पूंजी में से कुछ पैसा हर महीने किसी इक्विटी फंड जो कि शेयर बाजार से जुड़े फंड होते हैं, में ट्रांसफर होता रहे।

sip vs stp (3)

ऐसे में इंवेस्टर एक साथ मार्केट के हाई लेवल पर अपनी पूरी पूंजी नहीं लगाते और उतार-चढ़ाव को औसत करने का फायदा भी उठा पाते हैं।

STP के फायदे

  • यह मार्केट में एकदम से आई गिरावट के जोखिम से काफी बचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पैसा एक बार में इंवेस्ट नहीं होता बल्कि किश्तों में जाता है।
  • जब तक आपकी पूंजी डेट फंड में लगी रही है, तब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
  • यह आपको रोज इंवेस्ट करने की आदत को बढ़ाता है। ऐसे में ये इंवेस्टर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें -बम की खबर फेक है या असली? वायरल मैसेजेस पर भरोसा करने से पहले सरकारी वेबसाइट पर वेरिफिकेशन कैसे करें

STP के नुकसान

अगर आप कम वक्त के लिए निवेश करेंगे तो ज्यादा फायदा नहीं होगा।
इससे अलग यदि फंड का चुनाव सही ना हो और मार्केट का माहौल बिगड़ा हुआ हो तो रिटर्न घट सकता है।
शॉर्ट टर्म में टैक्स सकता है। खासकर तक जब डेट फंड में पैसा लगाया हो।

इसे भी पढ़ें -बैंक अकाउंट बंद करने का सही नियम क्या है? जानें क्लोजर चार्ज से बचने और टैक्स पेनल्टी से सुरक्षित रहने का पूरा प्रोसेस

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।