
जो वैज्ञानिक युवा तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं उनके लिए अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट (PM ECRG) एक योजना लेकर आया है। ये योजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित की जा रही है। ऐसे में बता दें कि इसका मतलब शुरुआती रिसचर्स को नए संसाधनों में रिसर्च शुरू करने का मौका देना है बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता और सुविधाजनक माहौल भी प्रदान करना है। ऐसे में इस योजना के बारे में जरूरी जानकारी पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पीएम ईसीआरजी योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है और आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
इसके माध्यम से शुरुआती रिसचर्स को रिसर्च करने के लिए एक आसान और फ्लैक्सिबल माहौल दिया जाएगा। ये योजना टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी बल्कि युवाओं को आर्थिक मदद भी मिल पाएगी।
-1761305742722.jpg)
बता दें कि योजना का उद्देश्य ग्लोबल लेवल पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाना व हाई क्वालिटी वाले रिसर्च पैदा करना है। इसके अलावा नए-नए स्किल्स को बढ़ावा देना, नॉलेज लिमिट का विस्तार करना आदि भी इसी के अंतर्गत आता है।
जो भारतीय नागरिक हो, जो ओसीआई रिसर्च व भारतीय संस्थानों में काम करते हो, वे आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास PhD, MD, MS, MDS, MVSc जैसी डिग्रियां हैं। जिन लोगों की आयु 42 साल है। जो एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, विकलांग हैं, उन्हें 3 साल की छूट मिलती है।
इसे भी पढ़ें - इस राज्य की महिलाएं डिजिटल पास से मुफ्त में करेंगी बस का सफर, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?
-1761305781131.jpg)
बता दें, केवल एक बार ही करियर ग्रांट मिलता है। इस परियोजना की अवधि को बढ़ाना संभव नहीं है।
बता दें कि इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमें ग्रांट की राशि 60 लाख रुपए तक तय की गई है। इसके अलावा 3 साल तक ओवरहेड्स मिलेगा। साथ ही फ्लैक्सिबल नियम - जैसे कि कर्मचारियों की भर्ती, ट्रांसपोर्ट पब्लिकेशन, पेटेंट फाइलिंग का खर्च आदि भी मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है।
सबसे पहले आप एएनआरएफ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद यूजर प्रोफाइल में बायो डाटा, फोटो, संस्थान, पता आदि दर्ज करें। फिर प्रोजेक्ट का नाम, सारांश, कीवर्ड, उद्देश्य, अपेक्षित परिणाम बजट आदि को दर्ज करें। जरूरी डॉक्युमेंट्स पीडीएफ के रूप में अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें - Personal Loan: इन गलतियों के कारण बैंक नहीं देता पर्सनल लोन, एप्लिकेशन हो जाती है रिजेक्ट
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।