पैसे की बचत कैसे करें? यह सवाल हम सभी के मन में आता है। लेकिन हाथ में आते ही सारा पैसा रेत की तरह मुट्ठी से निकल जाता है। ज्यादातर इसकी वजह हमारी खर्चीली आदतें होती हैं। जिसे लेकर लगभग हर आदमी परेशान रहता है। हालांकि दुनिया भर की कई स्टडीज यह बताती हैं कि ओवरस्पेंडिंग की इस आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर ओवरस्पेंडिंग क्या है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है-
ओवरस्पेंडिंग का अर्थ किसी व्यक्ति के द्वारा जरूरत से अधिक पैसा खर्च करना कहा जाता है। हालांकि इसका मतलब केवल फिजूल खर्च नहीं होता है, बल्कि मौजूद साधनों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी ओवरस्पेंडिंग में गिना जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी क्षमता से ज्यादा कोई भी साधन या पैसे खर्च करते हैं, तो इसे आपकी ओवरस्पेंडिंग हैबिट कहा जाता है।
बता दें कि ओवर स्पेंडिंग से जुड़ी Dailysuny.com की रिसर्च से हमें यह पता चलता है कि भारतीय किन जगहों पर कितना खर्च करते हैं।
इसे भी पढ़ें-ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो ऐसे बना सकते हैं बजट, जानें सेविंग टिप्स
ऐसी कई चीजें हैं जो ओवरस्पेंडिंग को बढ़ावा दे रही हैं। इनमें मीडिया विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रेशर को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में जो लोग खरीदारी को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, उनके लिए बेकाबू खर्च को कंट्रोल करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। कंफ्यूज लोग अक्सर Ads और प्रमोशन इमेज देखकर ही चीजों से आकर्षित हो जाते हैं, जिस वजह से ये बिना सोचे-समझे कुछ भी खरीद लेते हैं।
इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया की मदद से कुछ इस तरह बचाए जा सकते हैं पैसे
कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट करने पर हमें खर्च का अहसास नहीं होता है। इस वजह से लोग फिजूल खर्च कर देते हैं।
अपने खर्च को एक्सल शीट या डायरी में मेंशन करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपने कहां पर कितने पैसे खर्च किए हैं।
शॉपिंग पर जाने से पहले हमेशा अपना बजट बना लें। इससे यह तय हो जाएंगा कि आखिर आपको कितना सामान खरीदना है। इससे आप खर्च की लिमिट तय कर पाएंगे।
हर महीने आपको पैसे बचाने की कोशिश करना चाहिए। जिससे आप फिजूल खर्च से बच सकें।
तो ये थी कुछ ऐसी बातें जिनके कारण आप यह रियलाइज कर सकती हैं, कि आप जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर रही हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।