फैमिली फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी एक तरह का स्वास्थ्य बीमा होता है, जिसमें एक ही प्रीमियम का भुगतान करके परिवार के सभी सदस्यों को कवर किया जा सकता है। इस पॉलिसी के तहत, परिवार के सभी सदस्यों को एक ही स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा कवरेज मिलता है। अगर एक ही समय में कई दावे हैं, तो बीमा राशि परिवार के सभी सदस्यों के बीच बंटी जाती है। फैमिली फ्लोटर पॉलिसी, परिवार के सभी सदस्यों को एक छतरी के नीचे लाती है।
फैमिली फ्लोटर पॉलिसी की खासियत
- एक ही प्रीमियम पर परिवार के सभी सदस्यों के लिए कवर मिलता है
- पॉलिसी में एक एकल बीमा राशि होती है, जिसका इस्तेमाल किसी भी या सभी बीमाकृत व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है।
- जब भी कोई चिकित्सा आपात स्थिति आती है, तो योजना पर बीमा राशि सदस्यों के बीच बंटी जाती है।
- यह पॉलिसी तत्काल या विस्तारित परिवार को कवर करने का एक लागत प्रभावी तरीका है।

कौन सा बेहतर है, फैमिली फ्लोटर या इंडिविजुअल?
फैमिली फ्लोटर पॉलिसी, इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना में ज़्यादा किफायती होती है। इसमें प्रीमियम को सदस्यों के बीच बांटा जाता है। हालांकि, इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस, व्यक्तियों को कवरेज और लागत पर विवेक देता है। अगर किसी की आमदनी कम है और उसके छोटे बच्चे हैं, तो फैमिली फ्लोटर पॉलिसी बेहतर होगी।
वहीं, अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होने का इतिहास रहा है, तो व्यक्तिगत पॉलिसी खरीदना ज्यादा मददगार होगा। अगर आपका परिवार अपनी खुशहाली के लिए आप पर निर्भर है, तो आपको फैमिली फ्लोटर प्लान लेना चाहिए। वहीं, अगर आप केवल अपना बीमा कराना चाहते हैं, तो व्यक्तिगत बीमा चुनें।
फैमिली फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी में, एक ही योजना के तहत परिवार के सभी सदस्यों को चिकित्सा कवरेज मिलता है। इस पॉलिसी में, जब भी कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आती है, तो योजना पर बीमा राशि सदस्यों के बीच बंटी जाती है।
इसे भी पढ़ें: हॉस्पिटल में जरूरत से ज्यादा बिल बनाने और बुरा बर्ताव करने पर इस पोर्टल पर करें शिकायत तुरंत होगी कार्रवाई
फैमिली फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी से लंबे मेडिकल बिल से बचने के लिए, आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं
- परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतों का एनालिसिस करें।
- हर सदस्य की उम्र और स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
- किसी योजना की प्रीमियम लागत और विशेषताएं देखें।
- अलग-अलग योजनाओं की तुलना करें और सबसे ज्यादा लागत प्रभावी योजना चुनें।
- बीमा कंपनी का दावा निपटान अनुपात देखें।
- बढ़ती चिकित्सा लागत और मुद्रास्फीति को देखते हुए, एक बड़ी बीमा राशि चुनें।
हेल्थ इंश्योरेंस में कितना पैसा मिलता है?
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, बीमा राशि 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, आपको अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों के लिए कवर मिलता है। इसके अलावा, गंभीर बीमारियों, एक्सीडेंटल चोट, मैटरनिटी संबंधी खर्चों, कंसल्टेशन, चेकअप आदि के लिए भी कवर मिलता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी AIIMS में मुफ्त रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो पढ़ें यह आर्टिकल
अगर सामर्थ्य एक मुद्दा बन जाता है, तो आप कवरेज सीमा बढ़ाने के लिए टॉप-अप या सुपर-टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा योजनाएं चुनें। कवर किए गए सदस्यों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक लाभ जोड़ें। ऐड-ऑन लाभों में संचयी बोनस सुपर, एयर एम्बुलेंस कवर और कल्याण लाभ शामिल हो सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों