सिम कार्ड का काफी बड़ा योगदान है। बिना सिम कार्ड के आप अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। सिम कार्ड के जरिए ही हम किसी को कॉलया मैसेज कर पाते है। कई फोन ऐसे होते है जिसमें सिम कार्ड डालने के लिए स्लॉट नहीं होता है। ऐसे फोन के लिए E-Sim Card आता है।
एपल के आईफोन 14 में कंपनी ने केवल ई-सिम का विकल्प दिया है। हालांकि ई-सिम वाला मॉडल अभी अमेरिका में ही बिकेगा। वैसे, देखा जाए, तो ई-सिम की धारणा कोई नई नहीं है, लेकिन इसका उपयोग बड़े पैमाने पर नहीं हो रहा था। वहीं भारत में भी अधिकांश लोग को अभी ई-सिम के बारे में अच्छे से पता नहीं हैं।
क्या है ई-सिम
ई-सिम का मतलब होता है इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल। ई-सिम का इस्तेमाल केवल मोबाइल फोन में ही नहीं बल्कि टैबलेट और स्मार्टवॉच में भी कर सकती हैं। यह सिम फिजिकल सिम से काफी अलग होता है। ई-सिम को फोन में डालने की जरूरत नहीं होती हैं। यह टेलीकाम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। एक बार एक्टिव होने के बाद आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। जो नार्मल सिम कार्ड में फीचर्स मिलते हैं वह फीचर्स आपको ई-सिम में भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें :फोन में बार-बार आता है नो सिम कार्ड एरर, इन स्टेप्स से होगी यह प्रॉब्लम दूर
ई-सिम किन फोन में होता है एक्टिव
ई-सिम का ऑप्शन आपको चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही मिलता है। जियो ई-सिम को आप आईफोन 14 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज और दूसरे आईफोन में इसका सपोर्ट मिलता है। ई-सिम iOS 12.1 के ऊपर वालेऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।(कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा Sim Card से जुड़ा फ्रॉड)
इसे भी पढ़ें :एक तरफ से क्यों कटा होता है सिम कार्ड? जानने के लिए पढ़ें
कैसे होती है एक्टिवेट
जियो यूजर्स को 199 पर GETESIM के साथ EID नंबर और IMEI नंबर SMS करना होगा। इसके बाद आपको 19 अंक का नंबर मिलेगा। इसके बाद आपको 199 पर SIMCHG के साथ ई-सिम को SMS करना होगा। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल कॉन्फिगर करनी होगी और डेटा प्लान सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपका नंबरएक्टिवहो जाएंगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों