टेंपरेचर रेगुलेशन को मेंटेन करने में बांस का कपड़ा यानी बांस के रेशे से बनाया गया कपड़ा काफी उपयोगी साबित होता है। इस कपड़े में अच्छे से सांस लिया जा सकता है। यह किसी वर्षा वन इलाके में नमी सोखने में काफी ज्यादा सक्षम भी होता है। ऐसे तकियों में बेहतर एयर वेंटिलेशन की सुविधा होती है, ज्यादा गर्मी से अगर आप परेशान हैं या सोते वक्त बेचैनी होती है तो बांस के छाल का बना तकिया बहुत आरामदायक हो सकता है। आपकी अच्छी नींद को बरकरार रखने से लेकर ज्यादा गर्मी भरी रात के वक्त ठंड रखने में मदद कर सकता है।
बांस के तकिया क्यों है खास
बांस के रेशों में नेचुरल हाइपोएलर्जेनिक क्वालिटी होते हैं यानी किसी भी एलर्जी के रिस्पॉन्स में ये कारगर हो सकता है, जो उन्हें धूल के मॉलिक्यूल और एलर्जी के खिलाफ रेसिस्टेंट बनाते हैं। किसी एलर्जी से इफेक्ट या सेंसिटिव लोगों के लिए, बांस के तकिये का उपयोग करने से एलर्जी का रिस्पॉन्स कम हो सकता है, जिससे बगैर इचिंग भी अच्छी नींद मिल सकती है। बांस के तकिये में कुशलता के साथ आराम मिलता है। इनकी नरम और रेशमी कपड़ों से जरा भी खरोंच नहीं आता है, बल्कि बांस के तकिये से आपकी त्वचा को बेहद मुलायम और आरामदेह महसूस हो सकता है।
बांस के तकिये के बारे में जानिए कुछ खास बातें
दरअसल, बांस में 'बांस कुन' नाम का ऐसा सब्सटेंस पाया जाता है, जिसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटी माइक्रोबियल क्वालिटी होते हैं। यह आपके तकिये को लंबे वक्त तक ताज़ा और तरीन रखने में मदद कर सकता है। यह बैक्टीरिया और अनचाहे स्मेल को बढ़ने से रोक सकता है। आपको बता दें, बांस एक टिकाऊ और रिन्यूएबल रिसोर्सेज है। बांस के तकिये का उपयोग करने से आप एक इको फ्रेंडली ऑप्शन चुन सकते हैं, जो इंवायरमेंटल रिस्पॉन्सबिलिटी को प्रायोरिटी देने वालों के लिए बांस का तकिया पॉजिटिव पहल हो सकता है। बांस का तकिया बनाते वक्त इन बातों पर गौर करना भी जरूरी होता है कि सबके अपने अलग-अलग अनुभव हो सकते हैं। इसलिए डिजाइन से लेकर उसके बनने में लगने वाले मटेरियल का सही इस्तेमाल हुआ हो। इसे भी सुनिश्चित किया जा सकता है।
अधिकतर बांस के तकियों को हाथ से क्यों धोना चाहिए?
- एक बड़े कटोरे में ठंडा या गुनगुना दोनों में से कोई एक पानी भरें।
- हल्का इको फ्रेंडली डिटर्जेंट डालें।
- ब्लीच वाली किसी भी चीज़ से दूर न बांस के तकिये को न धुलें।
- डिटर्जेंट में झाग बनाने के लिए अपने मुताबिक पानी मिला लें।
- बनाए गए झाग में तकिये को धीरे से डुबोएं।
- इसे कुछ वक्त के लिए झाग में भीगने दें।
- किसी खास जगह या दाग पर हल्के हाथों से ही रगड़ें।
- आखिर में सारा पानी निचोड़ लें।
- अच्छी तरह पानी में खंगाल लें।
- बाहर ताजी हवा में सूखने के लिए लटका सकते हैं।
- बांस के तकिये को हाथ से धोना इसे साफ करने के सबसे कारगर तरीकों में से एक माना जाता है।
मशीन में बांस के तकिये को धोने की गलती क्यों न करें?
- बांस मेमोरी फोम तकिये को कभी भी मशीन से नहीं धोना चाहिए।
- अगर आपने गलती से धुल भी दिया है तो घबराने की बात नही है।
- आप तकिये को बाहर ताजी हवा में सूखने के लिए लटका सकते हैं।
- सूखने के बाद मुलायम हाथों से रगड़ें ताकि तकिये से निकला हुआ रेशा चिपक जाए।
यदि आपके तकिये पर छोटे-छोटे दाग हैं तो क्या करें?
- ऐसे में अपने पूरे तकिये को धोने और सूखने से बचाने के लिए उसे वहां से साफ करना उचित हो सकता है।
- कुछ डिटर्जेंट हमेशा की तरह, केमिकल और ब्लीच से बचाएं।
- पानी में घोलें और स्पंज या कपड़े से इन दागों पर धीरे से रगड़ें, कुछ देर में आप पाएंगी कि आपका तकिया पहले जैसा साफ हो गया है।
- ध्यान रहे, बहुत जोर के हाथों से न रगड़ें, क्योंकि इससे बांस के रेशों को नुकसान पहुंचा सकता है।
- दाग वाली जगह की सफाई करते वक्त अपने तकिये को पूरी तरह से भिगोने की कोई जरूरत नहीं है।
- यह बांस के तकिये से दाग हटाने के लिए सबसे अच्छा है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
image credit: freepik, flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों