herzindagi
dried flower reuse

सूखे -मुरझाए फूलों को पानी में उबालने से क्या होता है?

पूजा और घर की सजावट में इस्तेमाल किए गए फूलों को फेंकने के बजाय आप इसे पानी में उबाल कर घर के कामों में यूज कर सकती हैं। इसकी मदद से आप बगीचे से लेकर घर में काम आने वाली सामग्री बनाकर तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 20:44 IST

आमतौर पर लोग घर में इस्तेमाल होने वाले फूलों को सुखने के बाद बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे आप बेकार होने के बाद भी दोबारा से इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह सुनकर या पढ़कर आपको अजीब लग सकता है और आप सोचेंगे कि भला बेकार और सूखे मुरझाए फूल दोबारा से कैसे उपयोग में लाए जा सकते हैं। लेकिन यह सच है। आप सूखे मुरझाए फूलों से रूम फ्रेशनर, पौधे के लिए खाद और पेस्टिसाइड बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल सूखे और मुरझाए फूलों को पानी में उबालने की जरूरत है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि फूलों को पानी में उबालकर आप क्या-क्या बना सकती हैं।

सूखे फूलों को पानी में उबालने से हो सकते हैं ये काम

रूम फ्रेशनर के लिए करें इस्तेमाल

reuse dried flowers

घर को महकाने के लिए हम सभी के लिए बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि सूखे फूल को पानी में उबाल कर इसकी मदद से रूम फ्रेशनर बना सकती हैं। इस तरीके से बनाएं रूम फ्रेशनर

  • रूम फ्रेशनर बनाने के लिए सबसे पहले सूखे फूलों को अलग कर लें।
  • इसके बाद इसमें लगी डंठल को तोड़ लें।
  • अब फूलों को एक बर्तन में लेकर उसे उबाल लें।
  • आधे घंटे उबालने के बाद इसमें दालचीनी, लौंग और मिंट ऑयल को डालकर 10 मिनट और उबालें।
  • अब पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरें।

इसे भी पढ़ें- Aparajita Plant Fertilizer: चाय पत्ती के साथ मिलाएं घर में मौजूद ये फ्री की चीजें और देखें अपराजिता के पौधे में जादू

पौधों के लिए बनाएं लिक्विड खाद

how to make plant fertilizer

सूखे और मुरझाए फूलों की मदद से आप बगीचे में लगे पौधों के लिए लिक्विड खाद बना सकती है। इसके लिए आपको सूखे फूलों की जरूरत पड़ेगी।

  • लिक्विड खाद बनाने के लिए सूखे फूलों को पानी में डालकर आधे घंटे के लिए उबाल लें।
  • इसके बाद पानी में दालचीनी को डालकर 10 मिनट और उबालें।
  • अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें।
  • इस पानी को आप कीड़े लगे पौधे पर स्प्रे करें।
  • इसके अलावा आप फूलों को मिट्टी में खाद के रूप में डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर जाने से पहले फ्लावर प्लांट में डालें इन चार चीजों का घोल, त्योहार पर मिलेंगे ढेर सारे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।