एलोवेरा में फूल खिलने के क्या संकेत हैं?

बहुत से घरों में एलोवेरा का पौधा लगाया जाता है, लोग इसके ब्यूटी और हेल्थ बेनिफिट्स से तो भलीभांति वाकिफ होंगे, लेकिन आज हम आपको इससे जुड़ी धार्मिक मान्यता बताएंगे।

 

aloe vera flower is good or bad,

औषधीय गुणों से भरपूर बहुत से घरों में एलोवेरा का पौधा लगाया जाता है। ब्यूटी और हेल्थ बेनिफिट्स के अलावा एलोवेरा का पौधा घर में लगाना काफी शुभ माना गया है। हिंदू धर्म में ऐसे कई पेड़ और पौधे हैं, जिसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि और तरक्की बढ़ती है। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के अलावा पेड़ पौधे की भी पूजा की जाती है। हिंदुओं में केला, तुलसी, शमी, बेल, पीपल और आंवला समेत कई और पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है। इनमे से कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनका धार्मिक महत्व के साथ-साथ आयुर्वेद में भी विशेष महत्व है।

ऐसे में आपको बता दें कि एलोवेरा का पौधा घर में लगाने के कई फायदे हैं। बहुत से लोग इसे घर की शोभा बढ़ाने और ब्यूटी एवं हेल्थ बेनिफिट्स के लिए लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी एलोवेरा के पौधे में फूल खिलते हुए देखा है? बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि एलोवेरा में फूल भी खिलता है। आपको बता दें कि एलोवेरा के पौधे में नारंगी रंग का खूबसूरत पौधा खिलता है। जिसके खिलने को बहुत शुभ माना गया है।

एलोवेरा में फूल खिलने के क्या संकेत है?

what does it mean if aloe vera having flower

एलोवेरा में फूल खिलने की बहुत कम संभावना होती है, हर पौधे में फूल नहीं होता है। किसी एक और खास पौधे में ही फूल खिलता है। शास्त्रों की मानें तो एलोवेरा में यदि फूल खिलता है, तो उसे बहुत शुभ माना गया है। यदि आपके एलोवेरा के पौधेमें नारंगी रंग का फूल खिला है, तो आपके जीवन या घर में कोई शुभ समाचार आने वाला है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार एलोवेरा का पौधा बेहद शुभ और जीवन में किसी अच्छी चीज का संकेत देने वाला है। एलोवेरा के पौधे में फूल खिलने को लेकर यह भी कहा गया है कि यह धन को आकर्षित करने की क्षमता रखता है और जिसके भी घर में एलोवेरा का फूल खिला है उसके घर में बरकत होने वाली है।

कब आते हैं एलोवेरा में फूल

what does it mean when aloe vera flowers,

एलोवेरा के हर एक पौधे में फूल नहीं खिलता। मान्यता है कि यदि कोई एलोवेरा की बहुत अच्छी देखभाल किया जाए और वह जब अच्छे से बढ़ जाता है, तब उसके पौधे में फूल खिलता है। एलोवेरा के पौधे जितने फायदेमंद होता है, उतना ही इसके फूल में भी औषधीय गुण पाए जाते हैं (एलोवेरा के सेहत लाभ)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP