किचन में कुछ इस तरह करें नींबू का उपयोग, काम होगा आसान

इस लेख को पढ़ने के बाद आप नींबू के रस की मदद से चिकन के कई काम को चंद मिनटों में आसान बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

know ways to use lemon in kitchen

किचन के कामकाज में कई तरह की चीजों का उपयोग होता है। देखा जाए तो दूसरी तरफ किचन की कई चीजों को घर के कई काम को आसान बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मगर जब बात नींबू की होती है तो सिर्फ रेसिपी में नहीं बल्कि कई मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए भी इस्तेमाल होता है। किचन के मौजूद नींबू सिर्फ भोजन ही नहीं बल्कि किचन के नल से जंग हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किचन के एक नहीं बल्कि कई काम को आसान बना सकती हैं। नींबू की मदद से ड्रेन फ्लाई भगाने से लेकर सब्जी साफ करने से लेकर फर्श की सफाई में भी आप उपयोग कर सकती हैं। आइए इन टिप्स एंड हैक्स के बारे में जानते हैं।

सब्जियों की सफाई करें

ways to use lemon in kitchen inside

सब्जी उगाने के दौरान कई केमिकल पदार्थ का इस्तेमाल होता है जिसके सेवन आप कभी भी बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में सब्जी को घर लाने के बाद सबसे पहले सफाई करके ही उसे इस्तेमाल करना चाहिए। सब्जी की सफाई के लिए आप नींबू का रस आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक से दो लीटर पानी को हल्का गर्म कर लीजिए। पानी गर्म करने के बाद नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स लीजिए और पानी में सब्जियों को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।

इससे सब्जी में चिकपी गंदगी भी साफ हो जाती है और बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। सब्जियों को साफ करने के अलावा आप फल को भी साफ करने के लिए इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:होली में भांग खाने और पीने के पीछे क्या है दिलचस्प कहानी, जानें


नल से जंग हटाए

अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि किचन में सबसे अधिक जंग की जगह लगती है तो आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आप बोलें कि किचन के नल पर सबसे अधिक जंग लगती है। अगर किचन के नल में सबसे अधिक जंग लगती है तो उस जंग को हटाने के लिए आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • नल से जंग हटाने के लिए सबसे पहले चूना और नींबू के रस का एक लेप बना लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को जंग वाली जगह पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद लेप के ऊपर नींबू का रस डालकर फिर से कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए।
  • नोट: चूना और नींबू का रस जंग के क्रिस्टल को सक्रिय करता है जिससे जंग नरम हो जाती है और आसानी से निकल जाती है।

ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर

ways to use lemon in kitchen inside

आजकल लगभग हर महिला किचन ड्रेन फ्लाई की समस्या से परेशान रहती है। कई बार ये ड्रेन फ्लाई किचन में रखें भोजन पर भी बैठ जाते हैं जिसकी वजह से कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप ड्रेन फ्लाई की समस्या से कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं तो आप इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1-2 मग पानी में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए।
  • इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर सिंक के ऊपर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
  • लगभग 10 मिनट बाद सिंक को अच्छे से साफ कर लीजिए।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार ज़रूर करें। इससे ड्रेन फ्लाई कभी भी नहीं लगेंगे।

किचन फर्श की सफाई करें

ways to use lemon in kitchen inside

नींबू के रस को आप किचन की फर्श की सफाई के लिए भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे फर्श क्लीन तो होगा ही साथ में किचन में जो मक्खियां लगती हैं वो भी दूर हो जाएंगी। इसके लिए एक लीटर गुनगुने पानी में एक से दो चम्मच नींबू का रस और सिरका को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। सामग्री मिक्स करने के बाद फर्श पर पानी का छिड़काव करके क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लीजिए।

किचन के कपड़े की सफाई करें

ways to use lemon in kitchen insidee

इसके लिए गर्म पानी में एक से दो चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इसके बाद किचन के गंदे कपड़े को डीप करके लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद कपड़ें को हाथ से रगड़कर साफ कर लीजिए। नींबू का रस और गुनगुने पानी में कपड़े को साफ करने से बैक्टीरिया फ्री भी हो जाएंगे। अगर कपड़े में दाग लगे हो तो दाग भी आसानी से निकल जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP