गर्मियों में पानी के टैंक का पानी गर्म हो जाना आम बात है। चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप के कारण ही छत पर रखी पानी की टंकी भी काफी ज्यादा हीट हो जाती है, जिससे सिंक में पानी भी बिल्कुल उबला हुआ निकलता है। आपको भी इस परेशानी का सामना करना ही पड़ता होगा। क्योंकि यह तो समर सीजन में होने वाली हर घर की बड़ी समस्याओं में से एक है।
पर, क्या आपको पता है कि आप इसे कूल कैसे रख सकते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टंकी में बिना बर्फ डाले कैसे इसे ठंडा रख सकते हैं।
गर्मी में पानी के टैंक को ठंडा रखने के लिए क्या करें?
टैंक को सफेद रंग से रंगें
सफेद रंग गर्मी को अवशोषित नहीं करते हैं। ऐसे में, कोशिश करें कि आप व्हाइट कलर की टंकी ही घर पर लगवाएं। कई जगहों पर पानी की काली टंकी दिखाई देती है, जो गर्मी को बहुत ज्यादा अवशोषित करते हैं। अगर आपका टैंक गहरे रंग का है, तो आप इसे सफेद रंग से पेंट भी कर सकते हैं।
टैंक के चारों ओर गीली मिट्टी लगाएं
मिट्टी आपके वाटर टैंक को ठंडा रखने में मदद करती है। ऐसे में, आप टैंक के चारों मिट्टी की दीवार उठा सकते हैं। अगर दीवार नहीं बनवा सकते हैं, तो कम से कम गीली मिट्टी से भरे गमलों को ही टैंक के आसपास रख दें।
टैंक को छाया में रखें
टैंक को छत पर खुली और सीधी धूप में रखने से बचें। इसकी जगह पानी की टंकी को पेड़ों की छाया या छप्पर के नीचे रखें। अगर संभव हो, तो टैंक को उत्तर की दीवार के पास ही व्यवस्थित कराएं, जहां इसे कम धूप मिले।
इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत
टंकी के चारों तरफ लगाएं थर्माकोल
गर्मी के मौसम में पानी की टंकी के चारों तरफ थर्माकोल लगा सकते हैं। थर्माकोल गर्मी का कुचालक होता है, जो टंकी तक अधिक गर्मी को नहीं पहुंचने देता है। ऐसा करने के बाद आपके घर में लगे नलों से उबला हुआ पानी का आना बंद हो सकता है। आपको गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल जाएगी।
Heat in Delhi is making water boil.🥵 pic.twitter.com/IUErkhHjW8
— Tathvam-asi (@ssaratht) June 1, 2024
इसे भी पढ़ें-घर पर पड़ा थर्माकोल भी है काम का, इन चीजों के लिए करें दोबारा इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों