बिना धोए, बिना उतारे वज़नदार पर्दों की धूल हटाने के आसान हैक्स

महिलाओं के लिए खिड़की पर लगा वज़नदार पर्दा साफ करना काफी मुश्किल हो जाता हैं, चलिए जानते है कैसे करें पर्दों को साफ।

curtain dry cleaning tips

घर के पर्दों पर अक्सर धूल जमा हो जाती हैं। क्योंकि पर्दों को हम हमेशा धौ नहीं सकते हैं। सभी जानते हैं कि पर्दों का वजन काफी ज्यादा होता है। ऐसे में ये तरीक़ा आपके बेहद काम आने वाला है क्योंकि इससे आप परदे को बिना रॉड से नीचे उतारे धूल को साफ कर सकते हैं और अपने घर के परदों को फिर से नया बना सकते हैं।

curtain dry clean

जोर से झटके

आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा की आप पर्दों को तभी साफ करों जब आप अपने घर की सफाई करने वाले हैं। घर की सफाई करने से पहले ही आप परदों की सफाई करें। पर्दों को जोर से झटके ताकि परदों पर लगा धूल उड़ जाए।

वैक्यूम क्लीनर से साफ करें

वैक्यूम क्लीनर के माध्यम से भी आप अपने घर के पर्दों को साफ कर सकते हैं। हर सप्ताह में एक बार पर्दा की सफाई वैक्यूम क्लीनर से करने पर आपके पर्दा भी नई पर्दों की तरह चमकने लगेगें। मगर ध्यान रहे कि वैक्यूम क्लीनर के नॉज़ल (नोक) से परदे के कपड़े को किसी तरह का कोई नुकसान न हो। बेहद ध्यान से आपको सफाई करनी है।

इसे भी पढ़ें :पर्दों पर लग गए हैं दाग तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

खिड़कियों की सफाई करें

पर्दा खिड़कियों के पास होते हैं। अक्सर खिड़कियां धूल के कारण गंदी हो जाती हैं। इसलिए हमें अक्सर पर्दा के साथ ही साथ खिड़कियों की भी सप्ताह में एक बार तो साफ करना ही चाहिए। जिससे हमारे परदें ज्यादा गंदे नहीं होते हैं।

स्टीम करना न भूलें

जब आप पूरे तरीके से श्योर हो जाओ की पर्दा साफ हो गए हैं। तो एक अच्छे स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करते हुए पर्दा को स्ट्रीम करें। इससे पर्दा नए की तरह ही चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : पर्दों पर लग गए हैं दाग तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

पर्दा पर स्प्रे डालें

अगर आप चाहते है कि आपके भी पर्दा नए पर्दा की तरह खुशबू दे तो आप अपने पर्दा पर रुम स्प्रे भी डाल सकते हैं। जिससे आपके पर्दा से काफी अच्छी खुशबू भी आएंगी।

यदि आपको हमारा यह तरीका पसंद आया होगा तो इस सुझाव से आप भी अपने घर के पर्दा को बिना उतारे या बिना धोए ही साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP