अखरोट का एक छोटा सा टुकड़ा दूर कर देगा आपके महंगे वुडन फर्नीचर का स्क्रैच

अगर आपके घर में वुडन फर्नीचर मौजूद है तो ऐसे में अखरोट से जुड़ा यह अमेजिंग हैक यकीनन आपके काम आएगा। 

Wooden Furniture and walnut hacks in hindi

फर्नीचर हर घर की जरूरत होती है। अमूमन लोग अपने घर के स्पेस और इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर का चयन करते हैं। यूं तो मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश फर्नीचर अवेलेबल हैं। लेकिन लकड़ी के फर्नीचर की बात ही कुछ और होती है। यह एक बेहद ही क्लासी फर्नीचर होता है, जिसे लंबे समय से घर व ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता रहा है। वुडन फर्नीचर का ट्रेन्ड कभी भी आउट नहीं होता है।

हालांकि, वुडन फर्नीचर की सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी होता है। कभी-कभी हमारी लापरवाही या अनदेखी के कारण वुडन फर्नीचर पर हल्के स्क्रैच आ जाते हैं। जिसके कारण वह फर्नीचर पुराना नजर आने लगता है। लेकिन अगर आप एक भी पैसा खर्च किए बिना अपने फर्नीचर को फिर से एक बार पहले जैसा बनाना चाहती है तो अखरोट से जुड़ा यह हैक अपनाएं-

अखरोट से स्क्रैच को करें ठीक

Wooden Furniture And Walnut Hack

लकड़ी की टेबल या फर्श पर अगर हल्का स्क्रैच या खरोंच के निशान नजर आ रहे हैं तो ऐसे में उसे ठीक करने के लिए अखरोट की मदद ली जा सकती है। यह एक आउट-ऑफ-द-बॉक्स तरीका है, लेकिन वास्तव में आपके बेहद काम आ सकता है। इस हैक को अपनाने के लिए आपको बस एक अखरोट के टुकड़े और सूखे मुलायम कपड़े की आवश्कता होगी।

इसे भी पढ़ें-वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • लकड़ी के फर्नीचर के स्क्रैच को दूर करने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
  • इसके लिए आप सबसे पहले एक अखरोट को तोड़ लें और उसके अंदर से अखरोट निकाल लें।
  • अब आप अखरोट के उस टुकड़े की मदद से लकड़ी के टेबल पर रब करें।
  • आप इसे कुछ देर तक लगातार रब करें। आप ऐसा तब तक करें, जब तक कि खरोंच के निशान धीरे-धीरे गायब ना होने लगे।
  • अब आप उस एरिया को हल्का सा अपनी फिंगर की मदद से रब करें।
  • अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे अखरोट का तेल आपकी लकड़ी को रिपेयर करने में मदद करेगा।
  • लकड़ी अखरोट में मौजूद ऑयल को अब्जॉर्ब करती है और अनइवन सरफेस को चिकना करने और उसे फिर से भरने में मदद करती है।
  • कुछ देर बाद आप एक साफ कपड़े की मदद से उस एरिया को पोंछ दें। आप देखेंगी कि लकड़ी के फर्नीचर पर मौजूद निशान लगभग गायब हो जाएंगे और अखरोट के तेल के कारण लकड़ी पॉलिश भी होगी।
  • अगर स्क्रैच गायब ना हो तो आप इस प्रोसेस को दोबारा दोहराएं।(वुडन फर्नीचर के स्क्रैच को हटाने के टिप्स)

इन बातों का रखें ध्यान

walnut hack related to wooden furniture

  • जब आप अखरोट से जुड़े इस हैक को अपना रही है तो आपको कुछ बातों का रखना चाहिए-
  • सबसे पहले तो यह हैक केवल छोटे स्क्रैच या खरोंच के निशान पर ही काम करता है।अगर आपका वुडन फर्नीचर अधिक डैमेज है तो ऐसे में आपको कारीगर की जरूरत हो सकती है।(वुडन टेबल को साफ करने के टिप्स)
  • जब आप अखरोट से लकड़ी को रब करें तो इसे बेहद ही हल्के हाथों से ना करें। आप हल्का दबाव देते हुए इसे करें ताकि अखरोट से ऑयल रिलीज हो सके। इससे लकड़ी को रिपेयर करने में मदद मिलती है।

तो अब आप भी अखरोट से जुड़े इस हैक को एक बार आजमाकर देखें और अपने लकड़ी के फर्नीचर को फिर से पहले जैसा बनाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP