इन टिप्स को अपनाकर प्लांट्स की मदद से यूं करें वॉल डेकोर

अगर आप अपने घर की दीवारों को प्लांट्स की मदद से सजाना चाहती हैं तो ऐसे में ये छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आएंगे।

wall decoration with plants

जब भी घर को सजाने की बात होती है तो हम सभी कई डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन प्लांट्स से बेहतर शायद ही कोई अन्य होम डेकोरेटिव आइटम हो। प्लांट्स ना केवल आपके घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं, बल्कि इसके कारण आपका घर अधिक शुद्ध होता है। साथ ही साथ, अपनी आंखों के सामने हरियाली देखकर आपके मन में भी एक पॉजिटिविटी आती है। प्लांट्स से घर सजाने का एक फायदा यह भी है कि इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से अपने घर में रख सकती हैं और अपने घर को यूनिक लुक दे सकती हैं।

प्लांट्स की मदद से बालकनी से लेकर लिविंग एरिया को आसानी से डेकोरेट किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी प्लांट्स से अपने घर की दीवारों को सजाने के बारे में सोचा है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन प्लांट्स की मदद से घर की दीवारों को भी जीवंत बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि प्लांट्स की मदद से आप अपने घर की वॉल को किस तरह डेकोरेट कर सकती हैं-

सही हो प्लांट्स

choose plants

प्लांट्स की मदद से घर की दीवारों को सजाना यकीनन एक बेहद ही अच्छा आइडिया लगता है। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि प्लांट्स लंबे समय तक ऐसे ही ग्रोथ करते रहें। चूंकि आप इन्हें घर की दीवारों पर लगाना चाहती हैं, इसलिए प्लांट्स ऐसे होने चाहिए जो इनडोर वातावरण के लिए एकदम सही हों और वे सीमित धूप में भी पनप सकें। आप वॉल प्लांट्स के रूप में पोथोस, स्पाइडर प्लांट या फर्न आदि को चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको प्लांट्स के साइज पर भी ध्यान देना चाहिए। प्लांट्स को आप जिस तरह से दीवार पर सजाना चाहती हैं, उनका साइज भी वैसा ही होना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःबीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

वॉल-माउंटेड शेल्व्स का करें इस्तेमाल

इन दिनों फ्लोटिंग शेल्फ़ या वॉल-माउंटेड शेल्फ का चलन काफी बढ़ गया है। आप इन शेल्फ को अपने घर की दीवारों पर हैंग करें और फिर इसमें पॉटेड प्लांट्स रखें। अगर आप अपने घर को एक मॉडर्न लुक में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में वॉल-माउंटेड प्लांट शेल्फ का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस तरह की शेल्फ में एक साथ कई स्मॉल प्लांट्स को आसानी से रखा जा सकता है और घर की दीवारों के साथ-साथ पूरे घर को ही खूबसूरत बनाया जा सकता है।

तैयार करें वर्टिकल गार्डन

प्लांट्स की मदद से अगर आप अपने वॉल को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप ट्रेली पर प्लांट्स को माउंट करके या फिर वर्टिकल इंस्टॉलेशन के लिए डिज़ाइन किए गए विशेष प्लांटर्स का उपयोग करके बेहद ही खूबसूरत वर्टिकल गार्डन तैयार कर सकती हैं। यह किसी भी कमरे को एक डिफरेंट लुक देता है। इसके बाद फिर आपको अलग से कमरे को सजाने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

हैंगिंग प्लांटर्स की लें मदद

hanging plants

अगर आपको ऐसा लगता है कि पूरी वॉल पर आप प्लांट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी वॉल को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में हैंगिंग प्लांटर्स की मदद लें। हुक या वॉल-माउंटेड प्लांट हैंगर का उपयोग करके प्लांटर्स को सीधे अपनी दीवारों पर लटकाएं। आजकल मार्केट में कई तरह के प्लांटर्स मिलते हैं, इसलिए हमेशा अपने होम डेकोर स्टाइल को कॉम्पलीमेंट करने वाले हैंगिंग प्लांटर को चुनें।

इसे भी पढ़ेंःपौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP