Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना रेस्टोरेंट, देखें खास तस्वीरें

दिग्गज क्रिकेटर विराट ने गुरुग्राम में अपना खास रेस्टोरेंट खोला है। आइए देखते हैं उनके इस रेस्टोरेंट की एक झलक। 

 

One Commune unveils its expansion plans

भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपना गुरुग्राम में एक नया रेस्टोरेंट खोला है। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज़ हैं। यह भी एक कारण है कि उनकी फैंन फोलोइंग काफी शानदार है। केवल भारत के लोग ही नहीं उन्हें पूरी दुनिया के लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

विराट के कुल कितने रेस्टोरेंट है

virat kohli launches new restaurant in gurugram see photos

विराट का यह पहला रेस्टोरेंट नहीं हैं बल्कि यह उनका 7वां आउटलेट है। उन्होंने गुरुग्राम में One8 Commune नाम से ही अपने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। पहले से भी विराट का दिल्ली एरोसिटी में एक रेस्टोरेंट था। उनके इस रेस्टोरेंट में काफी लजीज खाना मिलता है। हालांकि यह बाकी के रेस्टोरेंट से थोड़ा महंगा भी हैं।

विराट का यह रेस्टोरेंट कहां है

विराट के रेस्टोरेंट One8 Commune की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यह गुरुग्राम के M3M इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर में स्थित है। कस्टमर्स का स्वाद को ध्यान में रखते हुए इस रेस्टोरेंट में 40 अलग- अलग देशों का खाना बनाया जाता है। जिनका स्वाद काफी लजीज है।

इसे भी पढ़ें:क्या अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोबारा बनने वाले हैं पेरेंट्स? जानने के लिए पढ़ें

विराट स्पेशल डिशेस होगा शामिल

One Commune unveils its new location in Gurugram

यह रेस्टोरेंट विराट कोहली के फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस रेस्टोरेंट में कई डिशेस विराट स्पेशल भी होने वाले हैं। विराट इन दिनों विश्व कप में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग उनके भाई विकास कोहली मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें:दोस्त, सोलमेट और परफेक्ट पेरेंट्स...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इसलिए है सुपरहीट

One8 Commune का इंटीरियर है खास

virat kohli launches new restaurant in gurugoan

विराट के इस रेस्टोरेंट की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं। उनकी अपनी रेस्टोरेंट के लिए लाइट कलर को चुना है। उनके इस रेस्टोरेंट को पॉपुलर स्टूडियो रेनसा ने डिजाइन किया है। यहीं कारण है कि उनका यह रेस्टोरेंट काफी खास हैं। बता दें कि बन8 कम्यून अपने नए टेस्ट के लिए जाना जाता है। डीएनए के रिपोर्ट्स के अनुसार विराट के वन 8 ब्रांड रेवेन्यू 112 करोड़ रुपये हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP