YouTuber Milkuri Gangavva Takes First Flight at 62: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियोज ऐसे सामने आते हैं जिन्हें देख लोगों का दिल खुश हो जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वाहवाही लूट रहा है जिसमें 62 साल की महिला पहली बार फ्लाइट में यात्रा करती नजर आ रही हैं। आप कहेंगे कि फ्लाइट में बैठना कौन सी बड़ी बात है? तो आइए देखिए ये वीडियो और समझिए कि आखिर क्यों लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
62 साल की उम्र में पहली बार की फ्लाइट में यात्रा
View this post on Instagram
वायरल वीडियो तेलंगाना की रहने वाली 62 साल की मिलकुरी गंगावा का है। खेती करते-करते उन्होंने यूट्यूब चैनल 'माय विलेज शो' की शुरुआत की और आज उन्हें हर कोई जानता है। लोग उनकी वीडियोज देखना बहुत पसंद करते हैं।
वीडियो में वो इंडिगो की फ्लाइट में नजर आ रही हैं और उनके रिएक्शन देख कर यह साफ समझ आ रहा है कि वो फ्लाइट में पहली बार बैठी हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर उत्सुकता नजर आ रही है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
लोगों ने किया पसंद
View this post on Instagram
बहुत से लोगों को उनकी आवाज समझ नहीं आ रही है लेकिन उनको देख हर कोई खुश हो रहा है। यही कारण है कि वायरल वीडियो पर अभी तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है।
बिग बॉस तेलगु का हिस्सा रह चुकी हैं मिलकुरी
मिलकुरी गंगावा का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है। इससे पहले भी वो कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 302 हजार लोग फॉलो करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःशादी के ये वायरल वीडियोज बताते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती
लोगों बोलें, "हम अपनी मां को भी कराना चाहते हैं हवाई यात्रा"
आज बेशक फ्लाइट में बैठना बड़ी बात ना हो लेकिन बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जिसनेहवाई यात्रा नहीं की है। ऐसे सभी लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि वो भी अपने मां को फ्लाइट में यात्रा कराकर इस तरह का रिएक्शन देखना पसंद करेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों