Viral Video: बेटी को सरप्राइज देने के लिए कनाडा पहुंचे पिता, देखें इमोशनल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पापा-बेटी का वीडियो छाया हुआ है। इस इमोशनल वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। 

 
viral video  father who visit canada to meet daughter

Viral Video:आजकल सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाता है। पिछले कुछ समय से पापा और बेटी का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में पापा और बेटी का प्यार देख यूजर्स भावुक हो रहे हैं। आइए आप भी देखिए यह वायरल वीडियो।

पिता ने दिया बेटी को सरप्राइज

वायरल वीडियो को श्रुता देसाई नाम की यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में पिता अचानक से अपनी बेटी के आगे जाकर खड़े हो जाते हैं, जिसे देख वो भावुक हो जाती हैं। श्रुताके लिए अपने पापा को कनाडा में देखना बहुत इमोशनल था। वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों को मिले हुए लगभग 1.5 साल हो गया था। अपनी बेटी से मिलने के लिए भारत से कनाडा जाकर श्रुताके पिता ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

इसे भी पढ़ेंःViral Videos: इन वायरल वीडियोज में देखिए महिलाओं का शानदार डांस

वायरल हो रहा वीडियो

viral video of father who visit canada for daughter

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर 1.5 मिलियन व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। कैप्शन सेक्शन में एक शख्स लिखते हैं, "मेरी बेटी भी इटली में पीएचडी कर रही हैं, काश मैं भी उससे मिल पाउं।" वहीं अधिकतर यूजर्स ने लिखा कि इस वीडियो ने उन्हें रूला दिया।

ऐसा ही 1 और वायरल वीडियो देखिए

साल 2022 में यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में लड़का 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटता है और जब वो घर पहुंचता है तो सब उसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं। पेरेंट्स को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनका बेटा विदेश से लौट रहा है।

इसे भी पढ़ेंःकिसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें

आपका इन वायरल वीडियोज के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram (Image Grab)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP