आपने कई अजीबो-गरीब चीजें सुनी और होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी न्यूज बताएंगे जिसे जानकर आपको बिलकुल यकीन नहीं होगी। जापान में रहने वाले एक आदमी ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है। इस आदमी का नाम टोको है। इसके लिए टोको ने 22 हजार डॉलर यानी करीब अठारह लाख रुपये खर्च किए है। कुत्ते की तरह दिखने वाले इस आदमी की सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही हैं।
जापानी कंपनी जेपेट ने आदमी के लिए बनाई पोशाक
着ぐるみをオーダーしてました! おかげさまで動物になってみたいという夢を叶えることができました! https://t.co/jUFxSWW6clpic.twitter.com/zJIX8VcWfm
— トコ(toco) (@toco_eevee) April 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जापानी कंपनी जेपेट(Zeppet), जो टीवी विज्ञापनों और फिल्मों के लिए पोशाक बनाती है, उसने आदमी के लिए अति-यथार्थवादी (anti realistic) कुत्ते की पोशाक बनाई है और इसे तैयार करने में उन्हें 40 दिन लग गए थे। (सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं')
यह कंपनी मूर्तियां, बॉडी सूट, 3-डी मॉडल आदि बनाने में माहिर है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, इस मॉडल को कुली कुत्ते की तर्ज पर तैयार किया गया है, जो पूरी तरह से असली दिखता है और चार पैर पर चलता है।
यह भी पढ़ें: इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
जापान के इस आदमी की वीडियो हुई वायरल
आपको बता दें कि आई वांट टू बी एन एनिमल नाम के यूट्यूब चैनल को चलाने वाले आदमी ने इससे जुड़ा वीडियो अपलोड किया है। इस चैनल के 31 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इस वीडियो को करीब 10 लाख लोगों ने देखा है। यह वीडियो एक साल पहले बनाया गया था, लेकिन हाल ही में इसे अपलोड किया गया है। टोको ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि उसका बचपन का शौक था कि वह कुत्ता बने, लेकिन वह नहीं चाहता था कि इस शौक के बारे में लोगों को पता चले। टोको का कहना है कि अगर लोगों को यह पता चलता तो उन्हें लगता है कि यह अजीब है कि मैं कुत्ता बनना चाहता हूं। इसी कारण से मैं अब अपना असली चेहरा नहीं दिखा सकता।इसे जरूर पढ़ें-जानवरों से जुड़ी ये वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगी आप इमोशनल
इस आदमी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों