Vastu Tips For Attached Bathroom: घर में एक साथ हैं बाथरूम और टॉयलेट तो वास्तु के इन नियमों का करें पालन

Vastu Tips For Attached Bathroom And Toilet: यदि आपके घर में वास्तु नियमों का पालन होता है तो सदैव समृद्धि बनी रहती है और यह एक ऐसी युक्ति है जो आपके जीवन को सदैव खुशहाल बनाए रखने में मदद करती है। 

vastu tips for bathroom and toilet

वास्तु एक ऐसा विज्ञान है जो आपके घर में कई बदलावों का कारक बनता है। आपके घर में जो भी ऊर्जा का प्रवाह होता है वो वास्तुशास्त्र के अनुसार ही प्रभावित होता है। यह आपके घर के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में मदद करता है।

आपके घर में सही वास्तु की वजह से जहां एक तरफ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, वहीं गलत नियमों से ऊर्जा नकारात्मक होने लगती है। ऐसे ही कुछ वास्तु नियमों में से एक है आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट का एक साथ होना।

देश ही या विदेश ऐसे वॉशरूम आजकल चलन में हैं जिसमें टॉयलेट और नहाने का स्थान एक साथ होता है। ऐसे में आपको कुछ विशेष वास्तु नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। आइए वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि ऐसे वॉशरूम के लिए आपको किन नियमों का पालन करने की जरूरत होती है, जिससे कोई दुष्प्रभाव न हो सके।

एक साथ हैं बाथरूम और टॉयलेट तो कैसा ही बाथरूम का दरवाजा

washroom vastu tips for attached bathroom and toilet

यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ हैं तो आपको बाथरूम का प्रवेश द्वार उत्तरी या पूर्वी दीवार पर होना चाहिए। वास्तु के अनुसार दरवाजा कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए।

अगर इस दिशा में वॉशरूम पहले से ही बना हुआ है और ये आपके बेडरूम सेजुड़ा है तो आपको इस स्थान पर परदा लगाकर रखना चाहिए जिससे कमरे में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह न हो सके। इसके साथ ही ध्यान रखें कि जब भी आप बाथरूम का इस्तेमाल न कर रहे हों तो इसका दरवाजा बंद करके रखें।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम के वास्तु दोष से घर में आ सकती हैं समस्याएं, आजमाएं ये उपाय

अटैच्ड बाथरूम और टॉयलेट की सही दिशा क्या होनी चाहिए

अगर आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट हैं तो इसे घर के उत्तर-पश्चिम, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित होना चाहिए। ये दिशाएं जल और स्वच्छता से संबंधित हैं, जो बाथरूम और टॉयलेट के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

कभी भी बाथरूम और टॉयलेट घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होने चाहिए। ये दिशाएं आग और गर्मी से जुड़ी होती हैं, जो बाथरूम और टॉयलेट के लिए अशुभ मानी जाती हैं। बाथरूम और टॉयलेट घर के मध्य में नहीं होना चाहिए। घर के केंद्र को घर का हृदय माना जाता है और इस क्षेत्र को साफ-सुथरा और नकारात्मकता से मुक्त रखना महत्वपूर्ण है।

बाथरूम और टॉयलेट सीढ़ियों के नीचे नहीं होने चाहिए

washroom vastu tips for home

सीढ़ियों को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और सीढ़ियों के नीचे बाथरूम या शौचालय रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। बाथरूम और शौचालय में ऐसा दरवाजा होना चाहिए जो बाहर की ओर खुलता हो। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट

बाथरूम और टॉयलेट अच्छी रोशनी वाले और हवादार होने चाहिए

यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट जुड़े हुए हैं तो आपको इन स्थानों को हमेशा रौशनी से भरपूर रखना चाहिए। इस क्षेत्र में कभी भी गन्दगी नहीं रखनी चाहिए। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

अटैच्ड बाथरूम और टॉयलेट को पार्टीशन से करें अलग

vastu for attached bathroom at home

यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट जुड़े हुए हैं तो उन्हें किसी मोटे परदे या पार्टीशन से अलग करें। इससे आपके घर में किसी भी तरह के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है। इस उपाय से आपके घर में आने वाली किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। खासतौर पर यदि आप विदेश में हैं तो ये वास्तु उपाय आपको जरूर आजमाना चाहिए।

बाथरूम और टॉयलेट के लिए आपको यहां वातए कुछ विशेष वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए जिससे जीवन में समृद्धि बनी रहे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP