बुधवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कुंडली में स्थित बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है। वहीं इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

 
wednesday remedy

बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और व्यक्ति के कुडंली में स्थित बुध ग्रह से भी छुटकारा मिल सकता है। बुध ग्रह को वाणी, धन, व्यापार और बुद्धि का कारक माना जाता है।

अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो उसे मजबूत करने के लिए और जीवन में सुख-शांति के लिए बुधवार के दिन कई सारी ऐसी चीजें हैं। जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए। तो ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि बुधवार के दिन किन चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए।

बुधवार के दिन बालों से जुड़ी चीजें खरीदने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार (बुधवार उपाय) के दिन बालों से जुड़ी कोई भी खरीदनी और बेचनी नहीं चाहिए। जैसे कि कंघा, तेल, साबुन, हेयर ड्रायर और टूथ ब्रश आदि।

बुधवार के दिन नए जूते, हाई-हील्स और कपड़े न खरीदें

heels

बुधवार के दिन ऐसा माना जाता है कि नए जूते और कपड़े नहीं खरीदना चाहिए और इसे पहनना भी नहीं चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता है और आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -बुधवार के दिन करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता

बुधवार के दिन दूध से बनी चीजें घर में न बनाएं और खरीदें

ऐसा कहा जाता है कि बुधवार के दिन दूध से बनी चीजें जैसे कि खीर, रबड़ी, दही, मक्खन आदिन घर में न बनाएं और खरीदें।

बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार न दें

बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार नहीं देना चाहिए। इससे कर्ज (कर्ज से मुक्ति के उपाय)की स्थिति पैदा हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें -Loan Astrology: ज्योतिष गणना के माध्यम से जानें किन नक्षत्रों और वारों में नहीं लेना चाहिए ऋण

बुधवार के दिन पान न खरीदें और खाएं

paan

बुधवार के दिन भूलकर भी पान का सेवन नहीं करना चाहिए और खरीदना भी नहीं चाहिए। इससे आर्थितक संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

बुधवार के दिन रसोईघर से संबंधित न खरीदें ये चीजें

बुधवार के दिन हरि मिर्च, साबुत मूंग दाल (हरी दाल), हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए।

बुधवार के दिन हरे रंग से संबंधित कोई भी चीज न खरीदें

ज्योतिष शास्त्र में हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से है। इसलिए इस दिन हरे रंग से जुड़ी कोई भी चीज न खरीदें। बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है।

अगर आप भी बुधवार के दिन कोई भी सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP