herzindagi
how to protect furniture from monsoon

20 रुपये वाला यह 1 घोल करें दरवाजे और खिड़की पर स्प्रे, बिन मौसम बरसात में भी रहेंगे सेफ

बिन मौसम बरसात अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है। लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहने की वजह लकड़ी के खिड़की और दरवाजे पर नमी चढ़ जाती है। अगर तुरंत इसका समाधान न किया जाए, तो दरवाजे खराब होने लगते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-25, 11:19 IST

मानसून का मौसम हो या बिन मौसम बरसात दोनों भले ही गर्मी से राहत देते हैं। लेकिन अगर इसके संपर्क में खिड़की और दरवाजे आ जाएं, तो वह उन्हें खराब कर देते हैं। जरा सी लापरवाही आपके महंगे फर्नीचर में दीमक को आमंत्रित कर सकते हैं। यहां तक की अगर दरवाजे पर चढ़ी नमी का तुरंत समाधान ना निकाला जाए, तो वह फूल और उसमें लगा पेंट उखड़ने लगता है। यह न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि कुछ समय के बाद इन्हें बदलवाने की नौबत आ जाती है। अब इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी बाजार में बिकने वाले पॉलिश की मदद लेते हैं, जो कई बार बजट के बाहर होता है। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल वुड पॉलिश तैयार कर सकती हैं, जो न केवल बजट फ्रेंडली बल्कि केमिकल फ्री रहता है। इस लेख में आज हम आपको 20 रुपये में तैयार होने वाले दो ऐसे घोल या पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दरवाजे और खिड़की के पल्ले पर स्प्रे या पॉलिश करके इन्हें बरसात से बचा सकती हैं।

घर पर कैसे बनाएं वुड पॉलिश?

Homemade wood polish

लकड़ी के फर्नीचर को नमी से बचाने और उसकी चमक को बरकरार रखने के लिए लोग वुड पॉलिश पेंट खरीद कर लाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समय न मिलने के कारण हम समय पर मार्केट नहीं जा पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप वुड पॉलिश को घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- पुराने टी बैग्स से चमकाएं वुडन फर्नीचर, जानें किन तरीकों से करें इस्तेमाल

जरूरी सामान

  • तिल का तेल
  • विनेगर
  • नींबू

बनाने का तरीका

  • वुड पॉलिश बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में तिल का तेल लें।
  • अब इसमें विनेगर और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस लिक्विड पेस्ट को ब्रश की मदद से दरवाजे और खिड़की पर पेंट करें।

दूसरी तरीका

How to make Homemade wood polish

  • अगर आपके घर में तिल का तेल नहीं है, तो आप नारियल का तेल ले सकती हैं।
  • इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें।
  • अब इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर घोल तैयार करें।
  • इसके बाद इसमें एक साफ और मुलायम कपड़े को डुबोकर दरवाजे को पॉलिश करें।
  • कुछ मिनट के लिए इसे लगा रहने दें ताकि लकड़ी इसे सोख ले।

इसे भी पढ़ें- नारियल के तेल में इस 1 चीज को मिलाने से चमक सकते हैं लकड़ी के दरवाजे, नोट कर लें यह कमाल की ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।