Mother's Day 2024: अगर मां को घर सजाना है पसंद, तो इस मदर्स डे उन्हें उपहार दें ये खास चीजें

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल मदर्स डे 12 मई को है। ऐसे में आप भी अपनी मां को कुछ खास उपहार देकर उन्हें खुश कर सकती हैं।

 

mothers day gifts for mothers

हर साल मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे पर हम सभी अपनी मां के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल जरूर करते हैं। हम सभी की मां को हमसे कुछ नहीं चाहिए होता है। वह हमेशा अपने बच्चों के लिए ही सोचती हैं। सभी मां को घर सजाना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में अगर आपकी मां को भी घर सजाना पसंद हैं तो आप उन्हें कुछ खास उपहार देकर खुश कर सकती हैं। यह वह चीजें होती हैं जो हर मां को पसंद आती हैं।

हैंडमेड पेंटिंग

handmade painting

हैंडमेड पेंटिंग की मदद से लोग अपने घर की सजावट करते हैं। ऐसे में आप भी चाहे तो अपनी मां को हैंडमेड पेंटिंग दे सकती हैं। अगर आपको पेंटिंग बनाना पसंद है तो आपको हैंडमेड पेंटिंग अपनी मां को बनाकर जरूर देना चाहिए। वह काफी ज्यादा खुश हो जाएगी।

इनडोर प्लांट

indoor plant for living room

घर की सजावट के लिए इन दिनों लोग इनडोर प्लांट का भी इस्तेमाल करते हैं। इनडोर प्लांट आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा देता है। ऐसे में इस मदर्स डे आप अपनी मां को इनडोर प्लांट उपहार के तौर पर दे सकती हैं। वह आपका यह उपहार देखकर खुश हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day 2024 के मौके पर इन खूबसूरत तोहफे से अपनी मां को कर सकती हैं खुश, यहां देखें यूनिक गिफ्ट आइडिया

कंफर्टेबल फर्नीचर

furniture

अपने पेरेंट्स को बेस्ट लाइफ देना चाहते हैं तो इस मदर्स डे आप उन्हें कंफर्टेबल फर्नीचर भी उपहार के तौर पर दे सकती हैं। उम्र होने के बाद पेरेंट्स को शरीर में दर्द की समस्या हो जाती हैं। ऐसे में आप उन्हें कंफर्टेबल फर्नीचर देकर खुश कर सकती हैं। यह फर्नीचर आपके पेरेंट्स को काम आने वाला है।

इसे भी पढ़ें-Leather bag को सालों साल तक यूज करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, हमेशा लगेगा एकदम नया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें। यहां क्लिक करें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP