Chocolate Day 2024 Gift: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को सिर्फ 50 रुपये से कम दाम में दें ये अनोखे गिफ्ट्स

रोज डे और प्रपोज डे के बाद तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। यह आपके प्यार को जाहिर करने का एक खास दिन हो सकता है। अपने पार्टनर को सिर्फ 50 रुपये से कम दाम में ये अनोखे गिफ्ट्स दें।

under  rupees  gift items below rs  for ladies

Chocolate Day 2024 Gift: चॉकलेट डे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। यह आपके प्यार को जाहिर करने का एक खास दिन हो सकता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को चॉकलेट देकर अपनी फिलिंग्स एक्सप्रेस करते हैं। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इसे प्यार का हफ्ता माना जाता है, जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू हो जाता है।

रोज डे और प्रपोज डे के बाद तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। प्यार करने वालों के लिए यह दिन भी खास बेहद खास माना जाता है। चॉकलेट डे पर हर कोई अपने पार्टनर और दोस्तों को चॉकलेट देते हैं, लेकिन इस चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर को सिर्फ 50 रुपये से कम दाम में दें ये अनोखे गिफ्ट्स देकर अपने पार्टनर का दिन और भी स्पेशल और यादगार बना सकते हैं।

unique gift ideas for your partner on chocolate day under fifty rupees

अगर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर 50 रुपये से कम दाम में अनोखा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं:

DIY: चॉकलेट के लिए बास्केट बनाएं

चॉकलेट देने का यह तरीका बेहद दिलचस्प है। इसके लिए चॉकलेट डे पर हाथों से ही एक छोटी सी टोकरी बना सकते हैं। इसमें कई डिजाइन यानी कलर्स की चॉकलेट्स रख कर प्यारे मैसेज के साथ इस टोकरी को अपने पार्टनर की पसंद के मुताबिक सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं। हाथ से सजाई गई कुकीज, घर पर बनी कुकीज बेक करें और उन्हें चॉकलेट, स्प्रिंकलर या मैसेज लिख कर सजाने से आपके पार्टनर को स्पेशल फील करा सकता है।

चॉकलेट में डूबे फल को शानदार तरीके से पेश करने के लिए स्ट्रॉबेरी, केले के स्लाइस या किसी फलों को पिघली हुई चॉकलेट को मेल्ट कर के मिला लें।

चॉको-ग्राम, कागज के एक टुकड़े पर प्यारा संदेश लिखें, इसे रोल करें फिर चॉकलेट बार या हाथ से कस कर बांध दें। घर का बना चॉकलेट बार्क, कुछ चॉकलेट पिघलाएं फिर इसमें नट्स, सूखे फल या स्प्रिंकलर जैसे टॉपिंग जोड़ दें।

unique gift idea for your partner on chocolate day under fifty rupees

इसे भी पढ़ें: Propose Day 2024 Gifts: प्रपोज डे पर जाहिर करना चाहते हैं अपना प्यार तो महज 50 रुपये में ये तोहफे देकर इजहार करें इश्क

चॉकलेट मग

चॉकलेट मग एक प्यारा और किफायती गिफ्ट है। आप इसे चॉकलेट के साथ गिफ्ट कर सकते हैं। चॉकलेट मग जब भी आपके पार्टनर इस्तेमाल करेंगे। वे इससे जुड़ी यादों को कभी नहीं भूल सकते हैं।

चॉकलेट की मोमबत्तियां, केक और फ्रेम

चॉकलेट की मोमबत्तियां थोड़ा रोमांटिक भरा गिफ्ट हो सकता है। आप घर पर ही चॉकलेट केक बनाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक प्यारा और स्वादिष्ट गिफ्ट हो सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ अपनी पसंदीदा तस्वीर को चॉकलेट फ्रेम में गिफ्ट कर सकते हैं। यह काफी अनोखा और यादगार गिफ्ट हो सकता है।

unique gift ideas your partner on chocolate day under fifty rupees

हार्ट शेप में चॉकलेट बॉक्स तैयार करें

आप अपने घर पर ही कार्डबोर्ड और स्टिकर के इस्तेमाल से हार्ट शेप में चॉकलेट बॉक्स तैयार फिर इसमें किस्मी वाली टॉफी रख कर गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो उसकी सतह पर गोल्डन पेपर से रैपिंग कर लें। इससे हार्ट शेप में बना चॉकलेट बॉक्स काफी अट्रैक्टिव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Rose Day 2024: रोज डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए तैयार करें सिर्फ 50 रुपये में ये गिफ्ट्स

चॉकलेट डे अपने पार्टनर को प्यार व्यक्त करने का एक खास दिन है। आप इन गिफ्ट्स में से कोई भी गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP