हल्दी के पत्तों से घर के इन कामों को बनाएं आसान

हल्दी के साथ-साथ हल्दी के पत्ते भी आपके कई कामों को चंद मिनटों में आसान बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

turmeric leaves bugs uses in hindi

हल्दी! इस शब्द का नाम सुनते ही सबसे पहले खाने में इस्तेमाल होने वाले मसाले के रूप में प्रतीत होता है। कच्ची हल्दी या फिर हल्दी पाउडर हो, इन दोनों का ही भारतीय घरों में खूब इस्तेमाल होता है। खाना बनाने के अलावा कई बीमारियों को दूर करने के लिए आज भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी हल्दी के पत्तों को किसी काम के लिए इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़न चाहिए। क्योंकि, इस आर्टिकल में हम आपको हल्दी के पत्तों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे घर में मौजूद कीड़ों से लेकर पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को भी आसानी से आप दूर भगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

बगीचे और घर से कीटों को रखें दूर

know turmeric leaves uses in hindi inside

जी हां, हल्दी की तरह हल्दी के पत्ते भी एक बेहतरीन नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का काम कर सकते हैं। इस स्प्रे की मदद से पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े भी भाग खड़े होंगे और पौधे को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। अन्य केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे के मुकाबले यह सुरक्षित भी रहता है। बगीचे से कीटों को दूर भगाने के साथ-साथ आप घर में मौजूद छोटे-बड़े कीटों को भगाने के लिए पत्तों से स्प्रे बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बरसाती कीड़े-मकोड़े भी घर और गार्डन में नहीं लगेंगे।

हल्दी के पत्तों से स्प्रे बनाने के लिए सामग्री

turmeric leaves uses in hindi inside

  • हल्दी के पत्ते- 10-15
  • पानी-1 लीटर
  • बेकिंग सोडा-1 चम्मच
  • नीम का तेल-1 चम्मच
  • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड-2 चम्मच
  • स्प्रे बोतल-1

स्प्रे बनाने का तरीका

turmeric leaves uses in hindi inside

  • सबसे पहले आप हल्दी के पत्तों को अच्छे से साफ कर लीजिए।
  • पत्ते साफ करने के बाद मिक्सर में डालें और साथ में एक से दो कप पानी भी डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
  • अब इसे अच्छे से छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए। इसके बाद नीम का तेल और बेकिंग डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अंत में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें कुछ देर मिश्रण सेट होने के लिए रख दें।

उपयोग करने के तरीके

  • घर में शतावरी भृंग, मक्खियों, मच्छर, चींटी इत्यादि कीटों के आने से परेशान रहती हैं, तो आप उन्हें दूर भगाने के लिए इस स्प्रे की मदद ले सकती हैं। इसकी तेज महक के चलते कुछ ही देर में सभी कीड़े भाग खड़े होते हैं।
  • इसके छिड़काव से पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े भी दूर रहते हैं। इसके लिए आप पौधे और पत्तियों पर अच्छे से छिड़काव कर लें। इसके इस्तेमाल से पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
  • इस स्प्रे का इस्तेमाल स्टोर रूम या फिर बाथरूम में मौजूद कीटों को भगाने के लिए भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बरसाती कीड़ों-मकोड़ों को दूर भगाने के लिए भी इस स्प्रे का आप उपयोग कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik,sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP