How To Arrange Shirt Easily: महिला हो या पुरुष शर्ट पहनने पर बड़ा ही जबरदस्त लुक आता है। किसी मीटिंग या इंटरव्यू के लिए हम फॉर्मल ही पहनते हैं। लेकिन अक्सर इसको अरेंज करने में पसीने छूट जाते हैं। घर में बड़े बुजुर्ग तो यह काम बखूबी कर लेते हैं लेकिन हमें इसकी आदत ही नहीं होती। शर्ट प्रेस भी कर लेते हैं लेकिन जब बात इसे फोल्ड करने की आती है तो अक्सर हम एक साइड का ज्यादा फोल्ड कर देते हैं और दूसरे साइड का कम। इस तरह से शर्ट की क्रिच भी खराब हो जाती है औऱ पहनने पर बहुत ही अजीब सा लगता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझते हैं तो आज हम आपको एक बहुत ही आसान ट्रिक बता रहे हैं जिसे देखने के बाद आपका यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा।
इस ट्रिक से चुटकियों में अरेंज हो जाएंगे आपके शर्ट
- शर्ट अरेंज करने के लिए सबसे पहले आप इसे टेबल पर बैक साइड पलट कर फैला लें।
- इसकी क्रिच सेट कर लें।
- अब आप किसी कॉपी,फाइल,या मैगजीन को शर्ट के कॉलर के नीचे वाले एरिया पर प्लेस करें।
- इस तरह से शर्ट दो बराबर हिस्सों में हो जाएगा।
- कॉपी के किनारे से लगते हुए इसके बाजू को मोड़ लें।
- अब शर्ट के नीचे वाले हिस्से को भी मोड़ दें।
- इस तरह से आपका शर्ट आसानी से फोल्ड हो जाएगा।
- अब धीरे से इसके अंदर से कॉपी निकाल लें।
- इस तरह से आप एक एक करके शर्ट को आराम से फोल्ड कर सकते हैं।
- इस ट्रिक को अपनाकर आप स्वेटर, टीशर्ट,यहां तक की कुर्ते को भी फोल्ड कर सकते हैं।
यह तरीका भी आ सकता है काम

- सबसे पहले शर्ट को बेड या टेबल पर फैला लें।
- अब शर्ट के दोनों बाजू की लंबाई को कट से मोड़ते हुए एक दूसरे पर ओवरलैप कर दें।
- ध्यान रहे सिर्फ शर्ट का बाजू मोड़ना है।
- अब शर्ट के बाकी बचे हुए हिस्से को नीचे से उठा कर बाजू पर रख दें।
- अब इसे स्लीव्स वाले एरिया पर दोहरा कर रखें।
- अब शर्ट को दोनों साइड से मोड़ दें।
यह भी पढ़ें-Free Courses: 12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Youtube, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों