herzindagi
how to clean dirty study table in hindi

Study Table Cleaning: टूथपेस्ट को इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बच्चों की स्टडी टेबल

How To Clean Dirty  Study Table In Hindi: इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों से टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आप बच्चों की स्टडी टेबल को साफ और चमकदार बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-31, 19:05 IST

How To Dirty Clean Study Table Easily: बच्चे अक्सर पढ़ने के दौरान स्टडी टेबल को गंदा कर देते हैं। कई बार तो वो खाने की चीजें भी उसी पर रख कर खाते हैं, जिससे टेबल पर दाग लग जाते हैं। ऐसे में, इसकी समय-समय पर सफाई करना बेहद जरूरी है। कई बार लोग स्टडी टेबल को साफ करने के लिए बाहर से केमिकल युक्त प्रोडक्ट लाकर भी इसकी सफाई करते हैं, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, आप स्टडी टेबल को घर में मौजूद टूथपेस्ट से भी साफ कर सकते हैं। यह एक आसान और असरदार तरीका हो सकता है। यहां टूथपेस्ट के 4 अलग-अलग तरीके दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बच्चों की स्टडी टेबल को साफ कर सकते हैं। 

टूथपेस्ट से कैसे साफ करें स्टडी टेबल?

study table cleaning tips in hindi

डिशवॉश सोप और टूथपेस्ट 

बच्चों की स्टडी टेबल को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट के साथ हल्के डिशवॉश सोप को पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में आधी चम्मच टूथपेस्ट लेना है और इसमें एक चम्मच डिशवॉश लिक्विड सोप मिला देना है। फिर, इसे टेबल के दाग के ऊपर लगा कर इसे स्पंज की मदद से हल्का रगड़ें और साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे सारे दाग-धब्बे मिट जाएंगे और नए की तरह चमकने भी लगेगा। 

टूथपेस्ट और व्हाइट विनेगर

How To Dirty Clean Study Table Easily

टूथपेस्ट के साथ विनेगर मिलाकर भी आप बच्चों की स्टडी टेबल को साफ कर सकते हैं। सिरका न केवल कुकिंग में इस्तेमाल होता है, बल्कि यह एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक की तरह भी काम करता है। ऐसे में यह स्टडी टेबल को चमकदार बना सकता है। इसके लिए आपको एक छोटे से बर्तन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है और इसमें 2 चम्मच विनेगर डालकर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर लें। फिर, इसे स्टडी टेबल की सतह पर लगाकर साफ कपड़े से पोंछ लें। यह बिल्कुल पहले की तरह साफ हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-टूथपेस्ट से करें घर में मौजूद इन चीजों की सफाई

टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा, पानी और टूथपेस्ट का पेस्ट बनाकर आप स्टडी पर लगे जिद्दी दागों को हटा सकते हैं। इसे चिपचिपे हिस्सों पर लगाकर कपड़े से पोंछ लें। यह एकदम साफ और चमकदार हो सकता है।

टूथपेस्ट और नींबू

अगर बच्चे की स्टडी टेबल पर दाग गहरे हैं, तो आप टूथपेस्ट के साथ नींबू मिलाकर इसकी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में टूथपेस्ट लेना है और इसमें आधी चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर, इसे स्टडी टेबल पर लगे दाग के पास लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे टेबल एकदम साफ और चमकदार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  नींबू के रस को लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर, ये है तरीका

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।