एलोवेरा का इस्तेमाल अक्सर महिलाएं चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए करती है। लेकिन एलोवेरा केवल आपके चेहरे या सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आपके घर के कई काम को भी आसान बना देगा। बिना किसी खर्चे के आप अपने घर के कई काम केवल एलोवेरा से कर लेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें आप अपने घर पर फॉलो कर सकते हैं।
एलोवेरा के छिलके को पानी में उबालने से क्या होगा? (Tips To Use Aloe Vera For Gardening)
एलोवेरा का पौधा औषधीय और कॉस्मेटिक गुणों के लिए जाना जाता है। इस पौधे में ऐसे गुण पाएं जाते हैं, जो हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। यह बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है।
- आप एलोवेरा को उबालकर एक ऐसा स्प्रे बना सकते हैं, जो वायु शुद्ध करने में मदद करेगा।
- इसके लिए आप 1 बर्तन में एक ग्लास पानी उबालें।
- इसके बाद आप इसमें एलोवेरा के छिलके को पानी में छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दें।
- अब पानी को अच्छे से उबालें, जब तक पानी का रंग नहीं बदल जाता, तब तक आपको पानी को उबालना है।
- इसके बाद आप इस स्प्रे को एक बोतल में भरकर रख लें।
- आप समय-समय पर इसे घर, दरवाजे और खिड़की पर स्प्रे कर सकते हैं।
- अगर आपके घर पर एयर प्यूरिफायर नहीं हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा गार्डन को भर देगा फूलों से
- इसके लिए 2 ग्लास पानी में आधी कटी हुई एलोवेरा की टहनी डालनी है।
- अब इस पानी में लहसुन की 2 से 3 कलियां मिलाएं।
- इसमें आप पानी को 20 मिनट तक उबलने दें।
- पानी का रंग जब हरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- ध्यान रखें कि पानी का गाढ़ा पेस्ट नहीं बनाना है।
- अब पानी को ठंडा कर लें और इसे एक बोतल में भरकर रख लें।
- अब आप इस पानी को पौधों में हर दिन स्प्रे कर सकते हैं।
- कुछ ही दिनों में आपके फूलों वाले पौधों में ढेर सारे फूल खिल जाएंगे। इसे पौधों के लिएअच्छा खाद माना जाता है।
फर्नीचर को दीमक से बचाएगा एलोवेरा का पानी
- एलोवेरा को पानी में उबालने पर आप एक ऐसा जादुई पानी तैयार कर सकते हैं, जो आपके फर्नीचर को दीमक से बचाएगा।
- इसके लिए आप एलोवेरा को पानी उबालकर एक बोतल में भरकर रख लें।
- अब आप दीमक वाले फर्नीचर पर इसे स्प्रे करें।
- एलोवेरा में मौजूद कड़वाहट से दीमक भाग जाएंगे और कभी फर्नीचर पर नहीं लगेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit-lavoirebeauty_Instagram, Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों