कपड़ों से पसीने की बदबू और सफेद दाग हटाने के टिप्स

इन दिनों आप 2-3 घंटे बाहर के काम कर लें तो पसीने से तर-ब-तर हो सकते हैं। फिर पसीने की बदबू कपड़ों से भी आने लगती है और इसके दाग शर्मिंदा करते हैं। चलिए आज ऐसे ट्रिक्स जानें जो इस समस्या को दूर करेंगे।

 
tips to remove sweat odour and white stains from clothes

गर्मियों में आपको सबसे ज्यादा क्या परेशान करता है? इस सवाल के अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग जवाब हो सकते हैं। मगर अधिकतर लोग पसीने की बदबू और उससे पड़ने वाले दागों से ज्यादा परेशान होते हैं।

इन दिनों आप भले ही कुछ देर के लिए बाहर जाएं, लेकिन तुरंत पसीने से भीग सकते हैं। इस पसीने से कपड़ों में सफेद दाग पड़ जाते हैं, जिन्हें स्वेट स्टेन भी कहा जाता है। वहीं, कपड़ों से आने वाली बदबू आपका जीना दूभर करती है। सबसे ज्यादा साफ-सुथरे रहने वाले लोगों को भी यह समस्या हो सकती है।

इतना ही नहीं हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीपर्स्पिरेंट्स भी दाग छोड़ते हैं। अब सवाल है कि इन दो समस्याओं से आप कैसे निपटते हैं? कई बार आम तरह से कपड़े धोना भी आपके लिए काफी नहीं होता। तो चलिए आज आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स शेयर करें जो इस परेशानी से आपको राहत दिलाएगी।

पसीने से दुर्गंध क्यों आती है?

why sweat smells

धूप में बाहर रहने से, वर्कआउट और घर के अन्य काम करने से हमें पसीना आता है। वहीं बात करें तो पसीने में स्मेल नहीं होती, लेकिन चूंकि यह बैक्टीरिया और हमारे शरीर में मौजूद एपोक्राइन ग्लैंड से होने वाले सिक्रीशन के संपर्क में आता है तो इससे बदबू आने लगती है।

इसके अतिरिक्त आप जिस तरह का फैब्रिक पहन रहे हैं, वो भी बदबू को बढ़ा सकता है। यही कारण है कि गर्मियों में हल्के कॉटन के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह पसीने को जल्दी सोखकर सूख भी जाता है।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों के अंडरआर्म्स से हटाएं हर तरह का दाग, जानें कैसे

1. एस्पिरिन का करें इस्तेमाल

एक कप गर्म पानी और 2 एस्पिरिन की गोलियां मिला लें। पुराने टूथब्रश की मदद से इस मिश्रण को उस जगह पर लगाएं जहां-जहां दाग पड़े हैं। इस मिश्रण को कम से कम 20 मिनट के लिए कपड़े पर रहने दें। इसके बाद वॉशिंग मशीन में इन्हें बाकी कपड़ों के साथ मिलाएं और डिटर्जेंट के साथ 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिलाकर नॉर्मल साइकिल में धो लें। आपके कपड़े से न सिर्फ दाग हटेंगे, बल्कि उनसे आने वाली बदबू भी दूर होगी।

2. वॉशिंग सोडा

इसे सोडियम कार्बोनेट भी कहते हैं और डिटर्जेंट में इसका अत्यधिक इस्तेमाल होता है। यह कपड़ों से दाग-धब्बे हटाने के लिए काफी अच्छा है। आप प्रभावित क्षेत्र पर ¼ कप वाशिंग सोडा छिड़क दें या 2 बड़े चम्मच पानी में सोडा डालकर पेस्ट बनाएं। इसे प्रभावित क्षेत्र में लगाकर 30 मिनट तक रहने दें। इसके बाद अपने कपड़ों नॉर्मल तरीके से धो लें।

3. माउथवॉश

uses of mouthwash to get rid of sweat smell

क्या आपने कभी सोचा था कि माउथवॉश आपके कपड़ों को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? आप जो भी माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, उसका 1 भाग लेकर 1 भाग पानी में मिला लें और इसे उन कपड़ों में डालें जिनसे पसीने की बदबू आ रही है। 30 मिनट के लिए कपड़े वैसे ही छोड़ दें और फिर अपने कपड़ों को डिटर्जेंट की मदद से अच्छी तरह धो लें। अगर आप सफेद कपड़ों पर माउथवॉश का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले इसका टेस्ट कर लें।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों से आती है पसीने की बदबू? ऐसे करें दूर

4. नींबू का इस्तेमाल करें

lemon to get rid of sweat smell

नींबू का उपयोग कपड़ों में ताजगी और खुशबू लाने के लिए किया जा सकता है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे उन जगहों पर लगाएं जहां-जहां दाग लगे हैं और फिर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। अब 1 बड़े बाउल में पानी भरकर गुनगुना कर लें। उसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें। 20 मिनट बाद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालें। डिटर्जेंट और नींबू वाला पानी डालकर नॉर्मल साइकिल में चला लें।

इन तरीकों से आप पसीने की बदबू को दूर कर सकते हैं। अगर इसके अलावा आपने भी कोई ट्रिक्स आजमाएं हैं, तो उन्हें हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP