मौसम बदल रहा है। अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। ऐसे में अपने साथ घर में लगे पौधों का भी ध्यान रखना ज़रूरी है। अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखती हैं तो फिर आपको विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है क्यूंकि, इस बदलते मौसम में पौधे कभी भी ख़राब, सुख या पीले पड़ जाते हैं। अगर आप नहीं चाहती हैं कि बदलते मौसम में भी पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचें, तो आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसके ज़रिए आप पौधों को नुकसान होने से बचा सकती हैं, और हर समय आपके पौधे लहराते रहेंगे। तो बिना देर किए हुए चलिए जानते हैं इन उपायों के बारें-
सोडा पौधों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में मदद कर सकता है। कहा जाता है इसे पानी में मिलाकर पौधे में डालने से पौधे मुरझाते नहीं है। पौधों को तरोताजा बनाए रखने के लिए एक कप पीने वाले पानी के साथ सोडा को मिलाकर पौधों में डालने से पौधा लंबे समय तक सही रहता है।
इसे भी पढ़ें: अगर पहली बार गार्डनिंग करने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
विटामिन्स की गोलियां भी पौधों को तरोताजा रखने के लिए सही मानी जाती है। अमूमन घरों में रखे-रखे विटामिन्स की गोलियां को एक्सपायर होने के बाद फेक दिया जाता है, लेकिन अब आप इसे नहीं फेके, क्यूंकि कहा जाता है कि विटामिन्स की गोलियां पौधों में डालने से फूलों में कीड़े नहीं लगते हैं। तो अगली बार इन गोलियों को फेकने से पहले ज़रूर सोचे।
अगर आप प्लास्टिक के गमले का इस्तेमाल करती हैं तो अब उसे बदल दीजिये। शायद आपको नहीं मालूम, लेकिन प्लास्टिक के गमले में पौधों का विकास सही से नहीं हो पाता है। यहीं नहीं, पल्स्टिक के गमले में पौधों को खनिज पदार्थ भी नहीं मिलता है। प्लास्टिक के गमले की अपेक्षा मिट्टी के गमले में पौधे अधिक दिन तक सही सलामत रहते हैं। (इनडोर प्लांट्स की करें केयर)
इसे भी पढ़ें: किचन में जरूर होनी चाहिए ये 6 औषधीय वनस्पति, जानें कौन से है ये हर्ब्स
गर्मी के मौसम में एक से दो मग पानी डालने की अपेक्षा अब पौधों में अधिक पानी ना डाले। एक से दो मग पानी डालने के बदले अब आप पौधों में अधिक वाटर स्प्रे का इस्तेमाल करें। बदलते मौसम में अधिक पानी डालने से पौधे जल्दी ही सुख जाते हैं। (होम गार्डेन)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@image.freepik.com,i.ytimg.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।