हम सभी अपने करियर में कई बार कंपनी स्विच करते हैं। शुरुआत आप भले ही एक छोटी कंपनी के साथ करें, लेकिन धीरे-धीरे करियर की ग्रोथ के साथ हम अपनी कंपनी चेंज करते जाते हैं। जब हमें अच्छे अवसर मिलते हैं तो हम उसे अपनाने से चूकते नहीं है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि नए ऑफिस का माहौल हमें पसंद नहीं आता है या फिर कलीग्स के साथ तालमेल ना बैठ पाने के कारण हम जल्द से जल्द अपनी पुरानी नौकरी में जाना चाहते हैं।
हो सकता है कि आप भी अपने ऑफिस या जॉब को रिज्वॉइन करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान दें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आपको एक बार जरूर फोकस करना चाहिए-
जॉब छोड़ने की वजह
जब हम किसी ऑफिस या जॉब को छोड़ते हैं तो उसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। अगर आपने सिर्फ बेहतर अवसर के लिए अपनी जॉब को छोड़ा था, तो अब आप उसे रि-ज्वॉइन करने पर विचार कर सकती हैं। लेकिन अगर आपने मेंटल स्ट्रेस के चलते या फिर वर्क और पर्सनल लाइफ बैलेंस ना होने के कारण अपनी जॉब को अलविदा कहा था। (अगर लगता है अकेलापन, तो इन 6 चीज़ों को करें ट्राई)
अब आपको अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। हो सकता है कि आपको ऑफिस रि-ज्वॉइन करने के बाद उन्हीं परेशानियों को दोबारा झेलना पड़े। ऐसे में आप फिर से मानसिक रूप से परेशान होंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी ऑफिस इमेज को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इंटरव्यू की करें तैयारी
कई बार हम सोचते हैं कि हम पहले से ही उस ऑफिस में काम कर चुके हैं तो हमारी दोबारा ज्वॉइनिंग भी आसान तरीके से हो जाएगी। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। कंपनी हमेशा ही एक बेहतर वर्कर की तलाश में रहती है। अगर उन्हें आपसे अधिक क्वालिफाइड व एक्सपीरियंस व्यक्ति मिल जाता है तो यकीनन वे उसे अपनी कंपनी में जगह देना पसंद करेंगे।
इसलिए, ऑफिस को रि-ज्वॉइन करने के लिए आपको इंटरव्यू की सही तरह से तैयारी करनी चाहिए, ताकि आप एक अच्छी नौकरी पाने का मौका ना चूकें।
रहें प्रोफेशनल
पुराने ऑफिस को रि-ज्वॉइन करते समय आपको प्रोफेशनल बने रहने की जरूरत है। हो सकता है कि आपको ऑफिस में ऐसे नए कलीग्स मिलें, जिनके साथ आपने पहले काम ना किया हो। वहीं, दूसरी ओर आपके पुराने कलीग्स ऑफिस छोड़ चुके हो। (ऑफिस में मिलेगी आपके काम को तवज्जो)
ऐसे में अगर आप अपने नए कलीग्स के सामने अपने पुराने सहकर्मियों की बुराई ना करें। ऐसी छोटी-छोटी मिसटेक्स आपकी प्रोफेशनल इमेज को डैमेज कर सकती हैं और फिर आपको अपने काम व तरक्की में समस्या पैदा हो सकती है।
काम के प्रति दिखाएं कमिटमेंट
कई बार ऐसा होता है कि आपका पुराना मैनेजर और को-वर्कर आपके साथ काम करने में झिझक महसूस करें। ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि आप एक बार पहले कंपनी छोड़ चुके हैं। लेकिन अगर आप कंपनी के साथ कमिटमेंट करते हैं और लंबे समय तक कंपनी को पूरी निष्ठा के साथ सेवाएं देने का वादा करते हैं तो ऐसे में ऑफिस को रिज्वॉइन करना आसान हो जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-नई नौकरी में कैसा हो आपका बर्ताव, काम आएंगे ये टिप्स
चूंकि कंपनी आपके काम और स्किल्स से बेहतर तरीके से वाकिफ है तो ऐसे में वे आपके कमिटमेंट के बाद ज्वॉइनिंग में अधिक दिलचस्पी दिखाती है।
तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और अपने पुराने ऑफिस को बिना किसी परेशानी के रि-ज्वॉइन करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों