बहुत सी महिलाओं को अपने घर में मछलियां रखना काफी पसंद होता है। कलरफुल मछलियां जब घर में होती हैं तो यकीनन वह उसे अधिक सुदंर बनाती है। इतना ही नहीं, मछलियों को देखने से मन को भी काफी शांति मिलती है। वहीं दूसरी ओर, बहुत सी महिलाएं तो मछलियों को एक अच्छे भाग्य से जोड़कर देखती हैं और इसलिए उन्हें अपने घर में जगह देती है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन अगर आपने अपने घर में मछलियां रखी हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि हर दूसरे पालतू जानवर की तरह उन्हें भी प्यार, प्रतिबद्धता और देखभाल की आवश्यकता होती है। यकीनन उनकी कम देख-रेख करनी होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाए। मछलियों को खाना देने के अलावा आप उनके फिश टैंक को भी जरूरत पड़ने पर जरूर क्लीन करें। अगर आप अपने फिश टैंक के पानी को सही तरह से मेंटेन नहीं करती हैं तो इससे आपकी प्यारी मछलियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हालांकि कुछ महिलाओं को यह पता ही नहीं होता है कि फिश टैंक को सही तरह से कैसे डीप क्लीन किया जाए। तो चलिए जानते हैं आज हम आपको फिश टैंक को क्लीन करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
इन स्टेप्स को करें फॉलो
अपने फिश टैंक को क्लीन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।
सबसे पहले फिश नेट की मदद से मछलियों को बाहर निकालें और टैंक का थोड़ा पानी उसे बाल्टी या बाउल में डालें और मछलियों को भी उस पानी में ट्रांसफर करें।
अब आप एक algae pad की मदद से एक्वेरियम या फिश टैंक के अंदर के हिस्सों को अच्छी तरह साफ करें। algae pad मार्केट में पेट स्टोर्स पर बेहद आसानी से मिल जाते हैं। जिद्दी गंदगी अवशेषों के लिए आप एक रेजर ब्लेड का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर रखा है एक्वेरियम तो कैसे करें इसकी देखभाल
अब आप अपने एक्वेरियम में से प्लांट्स व अन्य डेकोरेटिव आइटम्स को बाहर निकालकर उन्हें गर्म पानी में भिगोएँ। शैवाल से छुटकारा पाने के लिए एक शैवाल खुरचनी के साथ धीरे स्क्रब करें। अगर गंदगी जम गई है तो ऐसे में 1 बाल्टी पानी में 1 चम्मच ब्लीच मिलाएं। पौधों और सजावटी वस्तुओं को ब्लीच समाधान में 10 मिनट के लिए भिगोएँ। ब्लीच का उपयोग करते समय रबर के दस्ताने का उपयोग करना न भूलें। इसके बाद बजरी से निकलने वाले कचरा को साफ करने के लिए वाटर साइफन पंप का इस्तेमाल करें।
अब, आपके ग्लास टैंक के एक्सटीरियर को साफ करने का समय आ गया है। इसके लिए आप सिरका या एक क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि आप यह सुनिश्चित करें कि वह aquarium safe labelled हो। इसके बाद आप फिश टैंक में सजावटी चट्टानों और पौधों को वापस रखें। एक्वेरियम के इकोसिस्टम में अच्छे बैक्टीरिया के स्तर को बनाए रखने के लिए बाकी टैंक को साफ करने के कम से कम 15 दिन बाद फिल्टर को साफ करें। फिल्टर को क्लीन करने के लिए आप फिल्टर ब्रश का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
रखें इसका ध्यान
फिश टैंक को क्लीन करना यकीनन मछलियों की सेहत के लिए जरूरी है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें। आप इसे लगातार व बार-बार साफ ना करें, क्योंकि ऐसा करने से beneficial bacterial colonies मर जाती हैं। अगर आपको algae growth विजिबल होती है तो यह संकेत है कि अब फिश टैंक को साफ करने का समय आ गया है। इसके अलावा फिश टैंक को साफ करने के लिए आप कभी भी साबुन या किसी अन्य प्रकार के डिटर्जेंट का उपयोग न करें, क्योंकि इसके रासायनिक अवशेष आपकी मछली को नुकसान पहुंचा सकते हैं।(बीमारियों को रखना है घर से दूर)
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको भी फिश टैंक को साफ करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों