Outdoor Plants: इन पौधों को घर पर लगाकर कर सकते हैं मोटी कमाई, जानें देखभाल से जुड़ी जानकारी

सर्दी के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि तापमान जीरो डिग्री तक पारा गिर जाता है या फिर कई दिनों तक धूप नहीं निकलता। इसलिए, फल देने वाले इन पौधों पर मौसम का गंभीर प्रभाव पड़ता है। 

you make money in the garden skyblock

सर्दी के मौसम घर के आंगन में लगाए हुए इन को खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इस समय में इन पौधों की जैसी देखभाल की जाएगी, आगे पेड़ पर वैसा ही फल निकलेगा। सर्दी के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि तापमान जीरो डिग्री तक पारा गिर जाता है या फिर कई दिनों तक धूप नहीं निकलता। इसलिए, फल देने वाले इन पौधों पर मौसम का गंभीर प्रभाव पड़ता है।

यही वजह है कि पेड़ों पर लगे पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और इसमें निकलने वाले फल भी मुरझा जाता है। आजकल लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। इनमें से कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें घर पर लगाकर अच्छी कमाई भी की जा सकती है। इन पौधों की खासियत यह है कि इन्हें कम देखभाल की जरूरत होती है और ये आसानी से बढ़ते हैं। ऐसे पौधों के फल काफी कीमती मिलते हैं। इन्हें लगाने से आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

आइए जानते हैं ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें घर पर लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है:

tips to care outdoor plants and earn money from gardening

आम के पौधे की करें देखभाल:

आम का पौधा दिखने में काफी खूबसूरत पौधा होता है, जो कम देखभाल में भी अच्छी तरह से बढ़ता है। इस पौधे को घर के बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है। आम के पौधे को लगाने के लिए किसी तरह खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। आप सामान्य मिट्टी में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। इस पौधे को लगातार पानी दें और महीने में एक बार खाद दें। साथ ही पाले से बचाव के लिए बाग में समय-समय पर हल्की सिंचाई भी करते रहना चाहिए।

आम के पौधों के थाल में निराई-गुड़ाई और सफाई भी करते रहना चाहिए। बौर आने वाले पेड़ों का विशेष ध्यान रखें। जनवरी के पहले सप्ताह में आने वाले बौर को काटकर निकाल दें। मिलीबग यानी गुजिया के बचाव के लिए आम के तने पर पॉलीथीन की पट्टी बांध दें और क्लोरपायरीफॉस धूल का प्रयोग करें। वहीं, नर्सरी में लगे पौधों को पाले से बचाएं। इसके लिए घास-फूस या पुआल से बने छप्पर से ढक दें।

agriculture lychee fruit tips to care outdoor plants and earn money from gardening

लीची के पौधे की करें देखभाल:

लीची बहुत ही उपयोगी पौधा हो सकता है, जो घर में आंगन में लगाने के लिए भी बहुत अच्छा होता है। लीची के पत्ते आम के पत्तों की तरह दिखते हैं, जो आपके बाग की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। लीची को लगाने के लिए किसी खास तरह की मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। आप सामान्य मिट्टी में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। एलोवेरा को नियमित तौर पर पानी दें और महीने में कोशिश करें एकाध बार खाद दें।

आम की तरह लीची में भी समय-समय पर छंटाई करना आवश्यक है। इससे पेड़ों में फल लगने की क्षमता बढ़ती है। लीची के पेड़ों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश को पौधों के तत्व के तौर पर इस्तेमाल करें। इन्हें मिट्टी में मिलाकर हल्की सिंचाई कर दें। फरवरी में लीची में फूल आते समय सिंचाई न करें, क्योंकि इससे फूलों के गिरने की आशंका होती है। लीची के नए रोपे हुए पौधों की अच्छे से सिंचाई करें, क्योंकि सर्दी के मौसम में पौधे शीतलहर से मुरझा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

papaya tree tips to care outdoor plants and earn money from gardening

पपीते के पौधे की ऐसे करें देखभाल:

पपीते के पौधे पाले के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं। इसलिए जनवरी में पपीते के बागों को पाले से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध करें। पौधों को पुआल से ढक दें और समय पर सिंचाई करते रहें। पुआल को फरवरी के अंत में हटा दें। पपीते के पौधे में रोग और कीटों का प्रकोप हो सकता है। इसलिए बागों में नियमित तौर पर निरीक्षण करने के बाद उपचार करें।

इन पौधों की देखभाल के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

इन पौधों को उचित धूप और पानी दें और पौधों को समय-समय पर खाद दें साथ ही पौधों से सूखे पत्तों और फूलों को हटा दें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP